Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Squid Game 3: खुल गया नई डॉल का राज, स्क्विड गेम 3 की रिलीज डेट से उठा पर्दा, पढ़ें पूरी डिटेल्स

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 31 Dec 2024 12:53 PM (IST)

    स्क्विड गेम का सीजन-2 हर तरफ छा गया है। दूसरे सीजन में एक तरफ जहां नई कास्ट को देखकर फैंस एक्साइटेड हैं तो वहीं कुछ लोग शो के अंत से नाराज भी हैं। इस बार मेकर्स ने स्क्विड गेम 2 को 7 एपिसोड के साथ समेट दिया है। आज हम आपको इसके आखिरी एपिसोड और शो के तीसरे सीजन पर आए अपडेट के बारे में बताने वाले हैं।

    Hero Image
    पढ़िए फाइनल पार्ट में क्या नया मोड़ लेगी कहानी?

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Squid Game Season 3: नेटफ्लिक्स के सबसे पॉपुलर शोज में से एक 'स्क्विड गेम' का सीजन 2 आ चुका है। एक बार फिर से जनता इस कोरियन शो के थ्रिल में खोती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर शो को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। कई लोगों का कहना है कि मेकर्स ने सीजन 2 में खेल की गुत्थी को सुलझाने के बजाय नई पहेलियां सामने रख दी हैं। वहीं कुछ फैंस शो की एंडिंग को लेकर कई तरह के अनुमान लगा रहे हैं। तो आइए जानते हैं सीजन 2 की एंडिंग में क्या खास है और मेकर्स नए सीजन को ओटीटी पर कब तक उतारने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीजन 2 की एंडिंग ने खींचा सबका ध्यान

    स्क्वीड गेम 2 के 7 एपिसोड में कई उतार-चढ़ाव और कहानी के मोड़ देखने को मिलते हैं। पहले सीजन की तरह ही इस पार्ट में भी खेल की शुरुआत रेड और ब्लू लाइट से होती है। हालांकि इस बार प्लेयर 456 यानी की Seong-Gi-Hun अपनी तरफ से पूरी तरह से कोशिश करता है कि वो इस खूनी खेल से लोगों को बचा सके लेकिन उसका ये प्लान भी फेल हो जाता है कि क्योंकि इस बार गेम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। बढ़ती कहानी के साथ वो खुद को इसका हिस्सा बनता देखता है। शो का अंत आते आते वो अपनी टीम को खोता चला जाता है।

    Photo Credit- Instagram

    शो के आखिरी एपिसोड में देखा जाता है कि यॉन्ग-ही डॉल के अलावा एक नई मेल डॉल नजर आती है जो इशारा करती है कि नए सीजन में खूनी खेल और भी वीभत्स होने वाला है। मेकर्स ने कहानी को जिस मोड़ पर छोड़ा है वह एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ाने का काम कर रहा है।

    Photo Credit- Instagram

    हो सकता है आने वाले सीजन में इन-हू जोकि गेम का फ्रंट मैन भी है वो अपने भाई ह्वांग-जुन हो के हाथों पकड़ा जाए। वहीं हम देखते हैं कि जुन हो की जान बचाने वाला आदमी भी उसके प्लान को खराब करने कोशिश करता है। तो ये देखना दिलचस्प होगा कि कैसे वो उस आईलैंड को ढूंढ पाता है जहां ये खूनी खेल खेला जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- Squid Game 2: 'डलगोना' की नई पहेली से लेकर प्लेयर नंबर 001 तक, सीजन 2 में कितना बदला मौत का खेल

    कब आएगा गेम का फाइनल पार्ट?

    शो के अगले पार्ट की बाती की जाए तो हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है। फैंस जानना चाह रहे हैं कि इसकी फाइनल पार्ट कब तक नेटफ्लिक्स पर उतारा जाएगा। हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में 'स्क्विड गेम' के निर्देशक ने बताया कि मैंने पहले दूसरे सीजन को 8 से 9 एपिसोड के अंदर लिखने को बारे में सोचा था लेकिन लिखते लिखते वो 10 एपिसोड तक चला गया।

    Photo Credit- Instagram

    उन्होंने कहा, 'शो के तीसरे सीजन में आपका टेंशन लेवल बढ़ने वाला है'। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका तीसरा सीजन अगले साल गर्मियों में रिलीज किया जा सकता है हालांकि फाइलन डेट के सामने आने में अभी वक्त है।

    स्क्विड गेम 2 की स्टारकास्ट

    सीजन 2 में हमने कई नए चेहरे देखे जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया जिसमें थैनोस की रोल प्ले करने वाले T.O.P का नाम भी शामिल है। इसकी स्टारकास्ट की बात करें तो ग-जे, ली ब्युंग-हुन और वी हा-जुन अहम किरदार निभाते दिख रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    इनके अलावा यिम सी-वान, कांग हा-न्यूल, पार्क ग्यू-यंग, पार्क सुंग-हून, जो यू-री, यांग डोंग-ग्यून, कांग ऐ-सिम, ली डेविड और ली जिन-यूके भी सीजन में कास्ट किए गए हैं।

    ये भी पढ़ें- Squid Game 2 में मौत के नए खेल के लिए हो जाएं तैयार, जानें कहां और कब से स्ट्रीम होगा थ्रिलर ड्रामा?