Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Squid Game 2: 'डलगोना' की नई पहेली से लेकर प्लेयर नंबर 001 तक, सीजन 2 में कितना बदला मौत का खेल

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 29 Dec 2024 01:44 PM (IST)

    स्क्विड गेम एक पॉपुलर शो है जिसके दूसरे सीजन का इंतजार फैंस काफी वक्त से कर रहे थे। सीजन 2 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है। इस बार मेकर्स ने इसे 7 एपिसोड निपटाने की कोशिश की है। अगर अब तक आपने इसे नहीं देखा है तो हम आपको इस खबर के जरिए बताने वाले हैं कि शो में इस बार क्या नया रखा गया है।

    Hero Image
    मेकर्स ने दूसरे सीजन में किए ये बड़े बदलाव

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Squid Game 2: प्लेयर 456 के साथ क्या हुआ? क्या वो मास्क के पीछे छिपे आदमी के खूनी खेल को रोक पाया? जीती हुई रकम का उसने क्या किया? ऐसे ही कई सवालों के साथ फेमस कोरियन सीरीज स्क्विड गेम का पहला सीजन खत्म हुआ था। बच्चों के इस खेल में खून की होली ने दर्शकों को हैरान कर दिया था। पहले सीजन को देश से लेकर विदेश तक में खूब सराहना मिली थी और ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक बन गई थी। अब 3 साल के इंतजार के बाद मेकर्स ने दूसरे सीजन को जारी कर दिया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आप में से कई लोग सीरीज को देखने से पहले सोच रहे होंगे कि इस सीजन में क्या कुछ नया देखने को मिलने वाला है और क्या दूसरे सीजन में ये खूनी खेल खत्म हो जाएगा? क्या नए चेहरे इस खेल के अंत को पहले सीजन के मुकाबले बदल पाएंगे? तो चलिए बताते हैं इस सीजन में क्या है खास।

    पहले सीजन के बारे में...

    सबसे पहले हम सीजन 1 के छोटे से रीकैप को जानेंगे। पहले सीजन में हमने जाना कैसे मजबूरी इंसान से कुछ भी करवा सकती है। शो में हमने देखा कैसे कर्ज में डूबे 456 खिलाड़ियों के बीच एक खूनी खेल खेला जाता है। खेल के दौरान एलिमिनेट होने वाले प्लेयर्स को मौके पर ही गोली मार दी जाती है।

    Photo Credit- Instagram Netflix

    इसी तरह से हर गेम में लोग एलिमिनेट होते जाते हैं और आखिर में प्लेयर 456 यानी की Seong-Gi-Hun जीत जाता है। इसके बाद वो अपनी बेटी के पास लौटने का फैसला करता है। इसी दौरान वो उस इंसान को देखता है जिसने उसे गेम में जाने के लिए कार्ड दिया था। यहीं पर सीजन खत्म कर दिया जाता है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Squid Game Season 2: तौबा-तौबा, ये क्या बना दिया! 'स्क्विड गेम 2' के सस्पेंस ने खराब किया यूजर्स का दिमाग

    Seong-Gi-Hun के किरदार की गंभीरता

    स्क्विड गेम के दूसरे सीजन में Seong-Gi-Hun ऐसा भयावह गेम बनाने वालों को खत्म करने का प्लान बना चुका है क्योंकि गेस से बाहर आने के बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है। उसे नहीं पता कि उसको इनाम की रकम का क्या करना है लेकिन इस बार उसने फैसला लिया है कि वो इस किसी भी हाल में रोकेगा और लोगों मरने से बचाएगा। इस सीजन में आपको किरदार के लिहाज से Gi-Hun में काफी बदलाव नजर आएंगे। वो गेम बनाने वालों को ढूंढने के लिए कुछ लोगों को काम पर लगाता है।

    Photo Credit- Instagram Netflix

    अपने गेम प्लान के हिसाब से वो खूनी खेल में फिर से हिस्सा लेता है मगर इस बार उसका मकसद खेल जीतना नहीं है, बल्कि गेम खेलते हुए सभी खिलाड़ियों की जान बचाना है और उन्हें इस जंजाल से बाहर निकालना है। ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे सीजन में सिर्फ वही है जो इस गेम को समझता और जानता है। अब सिऑन्ग इस प्लान के तहत क्या वो फिर से इस गेम को जीत पाएगा, क्या वो मर जाएगा, क्या वो गेम खेल रहे लोगों को बचा पाएगा ये तो आपको शो देखकर ही पता लगेगा।

    Photo Credit- Instagram Netflix

    नए चेहरे और गेमिंग पैटर्न में बदलाव

    इसके अलावा इस बार शो में मेकर्स ने नए कलाकारों को भी कास्ट किया है। इन किरदारों से शो देखने वालों की दिलचस्पी बढ़ सकती है। इस बार आपको प्लेयर के रूप में मां-बेटे की जोड़ी, एक प्रेग्नेंट वुमन और ट्रान्सजेंडर दिखाई देने वाले हैं जो आपको शो से बांधे रखने का काम करते हैं। अब देखना इस सीजन में Gi-Hun की तरह लोगों के दिलों में कौन सा खिलाड़ी जगह बना पाता है। एक खास बात इसकी ये भी है कि पहले सीजन में प्लेयर नंबर 001 ने अंत में बताया था कि वो इस गेम के क्रीएटर में से एक है। इस बार आपको फिर से प्लेयर नंबर 001 से मिलती-जुलती कहानी देखने को मिलने वाली है।  

    Photo Credit- Instagram Netflix

    खेल की बात करें तो ट्रेलर देखकर के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस बार रेड-ग्रीन लाइट और डलगोना जैसे खेल खेले जाएंगे। अगर आपको भी ऐसा लग रहा है तो बता दें कि मेकर्स ने इस बार गेमिंग पैटर्न को बदल दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Squid Game (@squidgamenetflix)

    इस बार शो को कुछ इस तरह फ्रेम किया है कि सब सामने होने के बाद भी लोग इसे समझने में फेल हो जाएं। हालांकि 2 सीजन के शुरुआती एपिसोड आपको स्लो और बोर कर सकते हैं लेकिन ये तय है कि इसकी कहानी 3 सीजन तक जरूर पहुंचने वाली है। 

    ये भी पढ़ें- Squid Game 2 में मौत के नए खेल के लिए हो जाएं तैयार, जानें कहां और कब से स्ट्रीम होगा थ्रिलर ड्रामा?