Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mithun Chakraborty से रिश्ता टूटने के बाद सदमें में चली गई थी दिवंगत अभिनेत्री, बात करना तक कर दिया था बंद

    मिथुन चक्रवर्ती अपने जमाने के चर्चित कलाकारों में से एक रहे हैं। दिग्गज अभिनेता फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते थे। एक जमाने में फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस के साथ उनका नाम जुड़ा था। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन चला नहीं। लेकिन ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस इतना टूट गईं थीं कि वो सदमें में चली गई थी।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Thu, 02 Jan 2025 07:17 AM (IST)
    Hero Image
    दिवंगत अभिनेत्री और मिथुन का था अफेयर (Photo Credit- X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर्स की असल जिंदगी भी फिल्मी कहानियों की तरह हो जाती है। बॉलीवुड के कई सितारों की प्रेम कहानियां सालों तक लोगों के जेहन में जिंदा रहती हैं। अपने समय के सुपरस्टार रहे मिथुन चक्रवर्ती की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है। हाल ही में एक एक्ट्रेस ने अभिनेता संग इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री के रिश्ते के बारे में बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिज्ञा', 'यतीम' और 'गुनाह' जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने हाल ही में 'हिंदी रश' नाम के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कैसे मिथुन चक्रवर्ती से अलग होने के बाद वो एक्ट्रेस भारी सदमे में चली गई थीं।

    मिथुन चक्रवर्ती के प्यार में दीवानी थी एक्ट्रेस

    एक वक्त था जब  मिथुन चक्रवर्ती और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी एक दूसरे को काफी पसंद करते थे। दोनों की मुलाकात साल 1984 में आई फिल्म 'जाग उठा इंसान' फिल्म की शूटिंग पर हुई थी। दोनों के रिश्ते पर बात करते हुए सुजाता मेहता ने बताया कि आज तक उन्होंने दोनों के रिश्ते और शादी की बातों को लेकर कोई बात नहीं की, लेकिन उनका मानना है कि एक्ट्रेस काफी परेशान रहती थीं।

    Photo Credit- Pinterest

    सुजाता ने कहा, 'कैमरा ऑन होते ही श्रीदेवी का मिजाज बिल्कुल बदल जाया करता था। और कट होने के बाद वे जानकर एक कोने में शांति से बैठी रहती थीं। ज्यादा मैंने उसको छोड़ा नहीं। मुझे यह ठीक नहीं लगा। वे दोनों काफी प्यार में थे। ब्रेकअप इंसान को इस मोड़ पर ले आता है।'

    ये भी पढ़ें- किसिंग सीन ड्रामा से लेकर अलग कमरों की डिमांड तक, सिंगर Mika Singh ने इस बॉलीवुड कपल को लेकर खोले राज

    क्या थी दोनों के रिश्ते की कहानी?

    'जाग उठा इंसान' में साथ काम करने के दौरान ही दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बना था। इस फिल्म के बाद ही इंडस्ट्री में दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी थीं। यही नहीं बात इतनी आगे बढ़ गई थी कि एक समय ऐसा भी आया जब खबरें आने लगीं कि दोनों ने शादी कर ली है।

    Photo Credit- Pinterest

    हालांकि मिथुन उस वक्त योगिता के साथ दूसरी शादी कर चुके थे, लेकिन मिथुन और श्रीदेवी का रिश्ता कुछ ही साल में खत्म हो गया। इसके बाद श्रीदेवी की जिंदगी में बोनी कपूर का आगमन हुआ और दोनों ने कुछ वक्त बात शादी कर ली। बता दें कि श्रीदेवी का 2018 में निधन हो गया था।

    मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी का करियर

    मिथुन चक्रवर्ती के फिल्म करियर की बात करें तो उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया था लेकिन फिर भी उनका फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा। वहीं श्रीदेवी की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया और अपने आखिरी वक्त तक में फिल्मों में एक्टिव रहीं। पर्सनल लाइफ में  मिथुन के दो बच्चे हैं- मिमोह और नामाक्षी और अभिनेत्री की दो बेटियां हैं जहान्वी और खुशी कपूर। दोनों ही बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। 

    ये भी पढ़ें- 1 हिट और 13 फ्लॉप में सिमटा करियर, फिर भी अल्लू अर्जुन और रणबीर कपूर जैसे सितारों से ज्यादा कमाई, आपने पहचाना ये एक्टर?