1 हिट और 13 फ्लॉप में सिमटा करियर, फिर भी अल्लू अर्जुन और रणबीर कपूर जैसे सितारों से ज्यादा कमाई, आपने पहचाना ये एक्टर?
फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिनका फिल्मों में काम करने के बाद भी करियर चमक न सका और उन पर फ्लॉप का टैग लग गया। फिर ये सितारे गुमनामी के अंधेरो में खो गए। आज हम आपको ऐसे ही एक कलाकार के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने फिल्मी गलियारों को छोड़ एक बिजनेसमैन के तौर पर खुद को स्थापित किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में हमने रमैया वस्तावैया में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर गिरीश कुमार के बारे में जाना था। कैसे फिल्मों की दुनिया में असफलता मिलने के बाद उन्होंने अपना रास्ता बदला और एक सक्सेसफुल कॉर्पोरेट सीओओ बन गए। ऐसे ही मिलती जुलती कहानी है शाह रुख खान के साथ काम कर चुके इस अभिनेता की। इस एक्टर को फ्लॉप डेब्यू के बाद भी कई मौके दिए गए जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाने की कोशिश भी की, लेकिन फिर उनकी बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप हो गईं।
फिल्मी करियर के पटरी से उतरने के बाद उन्होंने कुछ साल बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया। खास बात ये है मनोरंजन जगत से दूर रहने के बाद भी वो अब के समय में कई हिट स्टार्स को कमाई के मामले में टक्कर दे सकते हैं।
फिल्मी परिवार से होकर भी पर्दे पर नहीं जमा पाए रंग
अभिनेता से बिजनेसमैन बने जिस इंसान की बात हम कर रहे हैं उनका नाम है जायद खान। हो सकता है आप में से कई लोग इन्हें अभी भी न पहचान पाए हो। तो हम आपको याद दिला दें, साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'मैं हूं ना' में शाह रुख खान के छोटे भाई की किरदार निभाने वाले लक्ष्मण असल जीवन में जायद खान के नाम से जाने जाते हैं। मूवी में उनके कूल अंदाज को लोगों ने काफी पसंद किया था।
Photo Credit- Instagram
अभिनेता-फिल्म निर्माता संजय खान के बेटे और फिरोज खान के भतीजे हैं। उनकी आखिरी थिएट्रिकल रिलीज शराफत गई तेल लेने (2015) थी, और ये भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी जिसके बाद वो फिल्मों से दूर हो गए।
दौलत के मामले में हैं काफी आगे
फिल्मों में असफलता मिलने के बाद जायद खान ने खुद को बिजनेस की तरफ मोड़ लिया। एक्टर के पास बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री है जिसका इस्तेमाल कर उन्होंने स्टार्टअप और कई बिजनेस में इन्वेस्टमेंट की। ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा समय में उनकी नेटवर्थ 1500 करोड़ के पास है। हालांकि कभी उन्होंने इस पर खुलकर बात नहीं की। कुछ समय पहले मीडिया के साथ बातचीत में कमाई से जुड़े एक सवाल को उन्होंन हंस कर टाल दिया था।
अगर इन आंकड़ों को देखा जाए तो ये काफी ज्यादा है और फिल्मों में एक्टिवली काम कर रहे एक्टर्स से भी ज्यादा है जिसमें रणबीर कपूर, प्रभास, अल्लू अर्जुन और राम चरण जैसे सितारे शामिल हैं। एक इंटरव्यू में जब जायद से पूछा गया कि क्या वह इन्वेस्टमेंट की कोई सलाह देना चाहेंगे? तो उनका कहना था कि लोगों को अपनी क्षमता के अनुसार जीना चाहिए।
बचपन की दोस्त से रचाई शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जायद खान फिल्म इंडस्ट्री से दूर अब बिजनेसमैन के रूप खूद को स्थापित कर लिया। हालांकि पिछले दिनों उन्हें कई इंटरव्यूज में देखा गया है जिसके बाद लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि वो पर्दे पर वापसी कर सकते हैं। फिलहाल इस खबर पर अभिनेता की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो जायद ने अपनी बचपन की दोस्त मलाइका पारेख से साल 2005 में शादी की थी। उनके दो बच्चे जिदान और आरिज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।