किसिंग सीन ड्रामा से लेकर अलग कमरों की डिमांड तक, सिंगर Mika Singh ने इस बॉलीवुड कपल को लेकर खोले राज
मीका सिंह बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और रैपर हैं जिसने बॉलीवुड को कई शानदार हिट गाने दिए हैं। इसके अलावा कई बार वो विवादों के कारण भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान फिल्म इंडस्ट्री के एक फेमस कपल के साथ काम करने का अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने बताया कैसे कपल ने काफी ड्रामे किए और पूरी टीम को परेशान किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mika Singh On Bollywood Couple: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह अक्सर ही किसी न किसी कारण से लाइमलाइट में रहते हैं। मीका सिंह ने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने दिए हैं। हाल ही में उन्होंने साल 2020 में आई ‘डेंजरस’ सीरीज को लेकर बात की। इस शो को उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया था। ये उनका पहला फिल्मी प्रोजेक्ट था, जिसे वो सुरक्षित तरीके से बनाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने 'राज' फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ काम करने का सोचा और की लिखी स्क्रिप्ट चुनी और उनकी पूरी टीम को भी शामिल किया। हालांकि बाद में ये प्रोजेक्ट उनके लिए किसी बुरे सपने की याद जैसा बनकर रह गया।
बजट के हिसाब से करना चाहते थे कास्टिंग
‘डेंजरस’ सीरीज में मेकर्स ने करण सिंह ग्रोवर को कास्ट किया था जिसके बाद मीका सिंह चाहते थे कि बजट के हिसाब से वो किसी नए फेस को कास्ट करें। शो के लिए उन्हें नई एक्ट्रेस चाहिए थी। मीका सिंह ने पॉडकास्ट कड़क पर बात करते हुए बताया, 'मैं करण सिंह ग्रोवर और एक नई लड़की को कास्ट करना चाहता था, ताकि सीरीज बजट में बने और हम कुछ अच्छा बना सकें, लेकिन बिपाशा बसु इसमें कूद पड़ीं और कहा कि हम दोनों इस सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। वो बजट में तो आ गए, लेकिन अनुभव बहुत बेकार रहा है।'
कपल के कारण शूटिंग में हुई काफी परेशानी
उन्होंने आगे बताया कि बिपाशा और करण ने शूटिंग के दौरान काफी प्रॉब्लम खड़ी कर दी थीं। कपल की वजह से शूटिंग शेड्यूल को आगे बढ़ाना पड़ा था, जिसमें उनका बहुत पैसा लगा था। मीका सिंह ने कहा, 'मैं 50 लोगों की टीम को एक महीने के शेड्यूल के लिए लंदन लेकर गया। लेकिन, दो महीने तक शूटिंग ही चलती रही। करण और बिपाशा ने बहुत ड्रामा किया। वे एक शादीशुदा कपल थे, इसलिए मैंने उनके लिए एक कमरा बुक किया। लेकिन, वे बोले कि नहीं, हमें अलग-अलग कमरे चाहिए। मुझे उनकी बात समझ में नहीं आई। फिर उन्होंने अलग होटल में शिफ्ट होने की मांग की। हमने वह भी किया।'
ये भी पढ़ें- मराठी एक्ट्रेस Urmila Kothare की कार का एक्सीडेंट, तेज रफ्तार के कारण 1 मजदूर की मौत और 1 बुरी तरह से घायल
कपल ने सेट पर किया था ड्रामा
मीका ने बताया कि होटल के कमरों के अलावा भी वो दोनों सीन शूट करने में भी ड्रामा करते थे। उन्होंने कहा, ‘जब हम एक स्टंट सीन की शूटिंग कर रहे थे, तो करण का पैर फ्रैक्चर हो गया। उन्होंने फिल्म की डबिंग के दौरान भी समस्याएं पैदा की थी। दोनों बहाने बना रहे थे, कभी गला गला खराब होने को लेकर तो कभी अन्य चीजें के लिए।
किसिंग सीन करने से कर दिया था मना
यही नहीं मीका सिंह ने बताया कि बिपाशा और करण ने किसिंग सीन करने से मना कर दिया था जबकि वो स्क्रिप्ट की डिमांड थी और उन्होंने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिसमें साफ लिखा था कि स्क्रिप्ट में एक किसिंग सीन होगा। उन्होंने बोला, 'वे पति-पत्नी हैं और फिर भी उन्होंने स्क्रीन पर एक-दूसरे को किस करने को लेकर ड्रामा किया। सिंगर ने बताया कि इस तरह के खराब अनुभव ने उन्हें पूरी तरह से फिल्म मेकिंग छोड़ने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने प्रोड्यूसर्स को सलाह भी दी कि अगर वो फिल्म बनाना चाहते हैं तो प्लीज न्यूकमर्स को मौका दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।