Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनन्या पांडे की बेस्ट फ्रेंड Aditya Roy Kapoor संग पर्दे पर करेंगी रोमांस, 2025 में इन जोड़ियों के प्यार में गिरेंगे फैंस?

    साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। ये साल सिनेमा लवर्स के लिए रोलर-कोस्टर जैसा साबित होने वाला है। हॉरर फिल्मों से लेकर रोमांस तक का तड़का लगाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री इस साल पर्दे पर कई नई जोड़ियों उतारने वाली है जिन्हें साथ देखने का सपना फैंस काफी समय से देख रहे थे। आइए बताते हैं इस साल कौन सी ऑनस्क्रीन जोड़ियां थिएटर्स में कमाल दिखाने वाली हैं। 

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 04 Jan 2025 01:09 PM (IST)
    Hero Image
    नई फिल्मी जोड़ियों के लिए हो जाइए तैयार (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bollywood Upcoming Jodis 2025: साल 2025 आ चुका है और अपने साथ मनोरंजन जगत में नई-नई सौगात लेकर भी आया है। इस साल फिल्मी जगत में काफी नए एक्सपेरिमेंट होने वाले हैं। इस साल बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के कलाकार दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। पीरियड ड्रामा से लेकर रोमांटिक फिल्मों तक, इस बार फैंस को साउथ और बॉलीवुड का जबरदस्त टैंगो देखने को मिलने वाला है। आइए बताते हैं उनके बारे में....

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी

    इस लिस्ट में पहला नाम ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की है। दोनों एक्शन फिल्म 'वॉर 2' के लिए साथ काम करने वाले हैं। ये जोड़ी पर्दे पर अगस्त के महीने में उतर सकती है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी स्पाई-थ्रिलर फिल्म में जूनियर एनटीआर भी अहम भूमिका में होंगे। फिलहाल एक्ट्रेस साउथ की मूवी गेम चेंजर में राम चरण के साथ इश्क फरमाने वाली हैं।

    जुनैद खान-खुशी कपूर

    हाल ही में आपने जुनैद खान और खुशी कपूर का एक गाना देखा होगा जिसकी तारीफ किंग खान ने भी की थी। ये नई जोड़ी भी आपको स्क्रीन पर जल्द ही नजर आने वाली है। दोनों को फरवरी में अपनी फिल्म के साथ सिनेमाघरों में पहुंचने वाले हैं।

    Photo Credit- Instagram

    इससे पहले जुनैद खान महाराज फिल्म से ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं तो वहीं खुशी कपूर भी जोया अख्तर की फिल्म द आर्चिज से अपने फिल्म सफर की शुरुआत कर चुकी हैं।

    आदित्य रॉय कपूर-सारा अली खान

    आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान जल्द ही अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। ये पहली बार होगा जब दोनों साथ काम करेंगे। इस एंथोलॉजी में मॉर्डन लव की 4 अलग कहानियों को दिखाया जाने वाला है। हालांकि पहले ये फिल्म पहले 2024 में ही रिलीज की जानी थी मगर बाद में इसे 2025 के लिए टाल दिया गया।

    विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना

    विक्की कौशल इस साल रोमांटिक फिल्मों से लेकर पीरियड ड्रामा में नजर आने वाले हैं। इस बार अभिनेता पर्दे पर फिल्म निर्माता लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनीं एक्शन ड्रामा 'छावा' में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में उनका साथ देंगी साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना।

    Photo Credit- Instagram

    यह फिल्म मराठा राजा संभाजी की कहानी को दिखाने वाली है। छावा में विक्की राजा संभाजी का रोल प्ले करने वाले हैं और वहीं रश्मिका येसुबाई भोंसले के किरदार में नजर आएंगी।

    विक्रांत मैसी-शनाया कपूर

    विक्रांत मैसी को आखिरी बार आपने 'द साबरमती एक्सप्रेस' में देखा था। इस साल वो निर्देशक संतोष सिंह के साथ एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं जिसका नाम होगा 'आंखों की गुस्ताखियां'। ये मूवी रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट कहानी 'द आइज हैव इट' पर आधारित होगी जिसमें अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ काम करेंगे। बता दें कि शनाया कपूर की ये पहली बॉलीवुड फिल्म होगी।

    शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े

    शाहिद और पूजा फिलहाल अपनी फिल्म 'देवा' की रिलीज की तैयारी में लगे हैं। मूवी जल्दी ही सिनेमाघरों में उतरने वाली है। देवा की रिलीज डेट 31 जनवरी बताई जा रही है। फिल्म की खास बात ये है कि इसके निर्माता रोशन एंड्रयूज की ये पहली हिंदी फिल्म होगी जिसे देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

    ये भी पढ़ें- 'आदमी गिरगिट की तरह रंग बदलता है', पति Govinda को लेकर बिगड़े पत्नी सुनिता आहूजा के बोल, क्या है अनबन की वजह?

    धनुष-कृति सेनन

    धनुष को आपने पहले भी हिंदी फिल्मों में काम करते देखा होगा। अभिनेता की फैन फॉलोइंग साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में है। इस बार एक्टर कृति सेनन के साथ आनंद एल राय द्वारा निर्देशित 'तेरे इश्क में' में अभिनय का जादू चलाने वाले हैं।

    Photo Credit- Instagram

    दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। यह 'रांझणा' (2013) और 'अतरंगी रे' (2021) के बाद राय के साथ धनुष की तीसरी फिल्म होगी।

    सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर

    सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित 'परम सुंदरी' में एक साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया था। बात करें कहानी की तो इसमें सिद्धार्थ एक बिजनेस टाइकून की भूमिका निभाने वाले हैं, जबकि जाह्नवी इस क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक ड्रामा में केरल की एक कलाकार की किरदार निभाएंगी।

    Photo Credit- Instagram

    प्रभास-मालविका मोहनन

    फैंस को इस बार एक और नई जोड़ी साथ दिखने वाला जो प्रभास-मालविका मोहनन की होगी। मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित हॉरर-कॉमेडी 'द राजासाब' के लिए मेकर्स ने दोनों को पेयर-अप किया है।

    Photo Credit- Instagram

    यह फिल्म मालविका की तेलुगु डेब्यू होगी।

    ये भी पढ़ें- कब और कहां पर देखें Golden Globe Awards 2025? भारत की All We Imagine As Light भी है दौड़ में शामिल