Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब और कहां पर देखें Golden Globe Awards 2025? भारत की All We Imagine As Light भी है दौड़ में शामिल

    नए साल की शुरुआत 82 वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से हो रही है। शो भारतीय सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। ऐसा इसलिए कि इस बार पायल कपाड़िया की चर्चित फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट इस अवॉर्ड रेस की दौड़ में शामिल है। आइए बताते हैं भारत में ये शो कब से और कहां देखा जा सकता है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 04 Jan 2025 09:51 AM (IST)
    Hero Image
    कहां देख सकते हैं 82 वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 82nd Golden Globe Awards: जल्द ही 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स आयोजित होने वाला है। इवेंट को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। साल 2024 में हर तरफ अपना परचम लहरा चुकी पायल कपाड़िया की फिल्म को भी गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेशन मिला है जो इवेंट में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने का काम कर रहा है। आप में से कई लोग जानना चाह रहे होंगे कि शो कब और कहां स्ट्रीम होने वाला है। तो आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब और कहां देखें 82वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स?

    अवॉर्ड फंक्शन को 6 जनवरी को लायंस गेट प्ले स्ट्रीम किया जाने वाला है जिसका टाइम सुबह 6:30 बजे है। इस बार अवॉर्ड फंक्शन में काफी कुछ खास होने वाला है सिनेमा लवर्स को पसंद आ सकता है। 82 वें गोल्डन ग्लोब को निक्की ग्लेसर होस्ट करने वाली हैं जो अपने मजेदार स्टैंड-अप के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। उन्होंने आखिरी बार नेटफ्लिक्स के 'द रोस्ट ऑफ टॉम ब्रैडी' में परफॉर्मेंस दी थी।

    Photo Credit- Instagram

    गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में कई शोज ने अपनी शानदार कहानी से नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाई है। इसमें एमिलिया पेरेज सबसे आगे हैं वह 10 नॉमिनेशन के साथ टॉप पर पहुंची हैं। वहीं ‘द ब्रूटलिस्ट’ ने 7 नॉमिनेट पाए हैं, जबकि सस्पेंस ड्रामा कॉन्क्लेव ने 6 नॉमिनेशन हासिल किए हैं। वहीं 5 नॉमिनेशन के साथ टीवी शो ‘द बियर’ सबसे आगे है।

    ये भी पढ़ें- All We Imagine As Light के कायल हुए Barack Obama, आइए बताते हैं पायल कपाड़िया की फिल्म की कहानी

    पायल कपाड़िया की फिल्म से फैंस की उम्मीदें

    हॉलीवुड शोज के बीच पायल कपाड़िया की फिल्म ने भारतीय फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। पायल की कपाड़िया की फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट मोशन पिक्चर में नामांकन मिला है। साथ ही पायल की फिल्म ने 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। इस मूवी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय पर खूब नाम कमाया है। ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट ने गोथम अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार भी जीता था।

    Photo Credit- IMDb

    क्या है फिल्म की कहानी?

    बात करें इस फिल्म के बारे में तो ये एक मलयालम-हिंदी फीचर फिल्म है जिसकी कहानी मुंबई की तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें प्रभा और अनु नाम की दो नर्स की कहानी दिखाई गई है। दोनों अपने-अपने रिलेशनशिप में स्ट्रगल कर रही होती हैं। फिल्म में कानी कुश्रुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम ने मुख्य भूमिका निभाई है।

    ये भी पढ़ें- Golden Globe Awards में पहुंची Payal Kapadia की ‘ऑल वी इमेजिन लाइट’, इन भारतीय फिल्मों ने भी नाम कराया था दर्ज