Sky Force के ट्रेलर ने जीता 'सिकंदर' Salman Khan का दिल, अक्षय कुमार को यूं मिला भाईजान का साथ
सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेडेट मूवी स्काई फोर्स (Sky Force Trailer) का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर सलमान खान (Salman Khan) काफी इंप्रेस हुए है और वह सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए हैं। स्काई फोर्स को लेकर अब सलमान ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर भी किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नए साल का आगाज धमाकेदार तरीके से करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिसकी शुरुआत उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी स्काई फोर्स (Sky Force Trailer) के ट्रेलर रिलीज के साथ हो गई है। आज स्काई फोर्स का ट्रेलर सामने आ गया है। रिलीज के चंद घंटों में ही फिल्म का ये ट्रेलर सोशल मीडिया चर्चा का विषय बन गया है।
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी स्काई फोर्स के इस ट्रेलर को देखकर अपनी राय रखने से खुद को नहीं रोक पाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्काई फोर्स की टीम को लेकर एक खास पोस्ट शेयर किया है। आइए एक नजर भाईजान के इस लेटेस्ट पोस्ट पर डालते हैं।
अक्षय कुमार को मिला सलमान खान का साथ
सिकंदर एक्टर सलमान खान और अक्षय कुमार इंडस्ट्री को दो अच्छे दोस्त के तौर पर जाने जाते हैं। ऐसे में अब जब अक्षय की कोई नई फिल्म आ रही है तो सलमान का सपोर्ट मिलना तो बनता है। स्काई फोर्स के ट्रेलर को देखकर भाईजान ने इसकी तारीफ की है और अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में अक्षय कुमार सहित वीर पहाड़िया को शुभकामनाएं भी दी हैं।
ये भी पढ़ें- Sky Force Trailer Out: 'हिंदुस्तान तेरा बाप', Akshay Kumar ने भरा देशभक्ति का जुनून, स्काई फोर्स का ट्रेलर आउट
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
ये पहला मौका नहीं है, जब सलमान खान ने अक्षय कुमार को किसी मूवी के लिए सपोर्ट किया है। इससे पहले सेल्फी सहित अन्य कई मूवीज के लिए सलमान ने सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार किया है। दूसरी तरफ गौर किया जाए स्काई फोर्स के ट्रेलर की तरफ तो वह काफी बेहतरीन है।
देशभक्ति की मिसाल कायम करता फिल्म का ये ट्रेलर फैंस से लेकर क्रिटिक्स सहित सभी को रास आ रहा है। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर सही मायनों में अक्षय कुमार की वापसी करा पाएगी या नहीं।
कब रिलीज होगी स्काई फोर्स
अक्षय कुमार को साल में 3-4 फिल्में करने के लिए जाना जाता है। 2025 में इसकी शुरुआत फिल्म स्काई फोर्स से होगी। इस मूवी के निर्माता बीते साल की सबसे सफल हिंदी फिल्म स्त्री 2 के निर्माता दिनेश विजान हैं। स्काई फोर्स से अक्की को काफी उम्मीदें हैं और इस मूवी को 24 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।
रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली स्काई फोर्स के जरिए एक्टर वीर पहाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- Sky Force Trailer: सामने आया Sky Force का मोशन पोस्टर, नोट कर लें ट्रेलर की रिलीज डेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।