Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sky Force Trailer: सामने आया Sky Force का मोशन पोस्टर, नोट कर लें ट्रेलर की रिलीज डेट

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 06:25 PM (IST)

    अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को इस साल की मच अवटेड फिल्मों में से एक माना जा रहा है। इस फिल्म में एक्टर एक वायुसेना अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है और इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म का ट्रेलर कल यानी 5 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

    Hero Image
    अक्षय कुमार की स्काईफोर्स का ट्रेलर कल होगा रिलीज (Photo: Taran Adarsh/ X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार एक और देशभक्ति फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनके फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 24 जनवरी,2025 को रिलीज होने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है स्काईफोर्स की कहानी?

    यह फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की कहानी है। इसमें साल 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर हुए जवाबी हमले को दिखाया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक वायु सेना अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: आ गया Akshay Kumar का टाइम! 2025 में बन सकते हैं बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी कुमार

    फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

    अब 4 दिसंबर को फिल्म के मेकर्स ने इसका मोशन पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया,“इस नए साल में, #स्काईफोर्स के साथ आसमान में उड़ें। भारत के अब तक के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की अनकही कहानी। ट्रेलर कल रिलीज होगा। 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में।”

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    कब आएगा फिल्म का ट्रेलर?

    मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि फिल्म का ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज होगा। खबरों के मुताबिक, ट्रेलर सुबह 10 बजे आएगा। अक्षय कुमार के अलावा ‘स्काई फोर्स’ में सारा अली खान, वीर पहाड़िया और निमरत कौर अहम रोल में हैं। फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। वीर पहाड़िया के लिए ये उनकी डेब्यू फिल्म है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने किया है।

    पहले भी टल चुकी है फिल्म की रिलीज डेट

    बीते दिनों फिल्म शूट से उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो सारा अली खान के साथ एक पहाड़ी गाने पर डांस करते नजर आ रहे थे। ये वीडियो मसूरी के बुद्धा टेंपल का था। फैंस इनकी जोड़ी को साथ में देखने के लिए बेताब हैं।

    पहले इस फिल्म को 2 अक्तूबर 2024 को रिलीज किया जा रहा था, मगर फिर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया। फिल्म को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज करने के पीछे भी एक बड़ी वजह है। यह लोगों के बीच देशभक्ति, शैर्य और गौरव की भावना जगाएगी।

    यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने पूरी की Sky Force की शूटिंग, इस एक्स कपल को खिलाड़ी फिल्म में लाए साथ