Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आ गया Akshay Kumar का टाइम! 2025 में बन सकते हैं बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी कुमार

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 07:16 AM (IST)

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड में एक्शन और कॉमेडी के किरदारों को बखूबी ढंग से निभाने के लिए जाने जाते हैं। हिंदी सिनेमा लवर्स उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार करते हैं। साल 2024 में वह ज्यादा हिट फिल्में नहीं दे पाएं। अब 2025 में एक्टर की अपकमिंग फिल्मों (Akshay Kumar Upcoming Movies) से बेहतर करने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

    Hero Image
    अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार को बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाने जाते हैं। हिंदी सिनेमा लवर्स उनकी कॉमेडी और एक्शन जोनर की फिल्मों को खूब पसंद करते हैं। साल 2024 में अक्षय की ज्यादातर मूवीज उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से कहा जा सकता है कि उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, आने वाले साल में अक्षय सिनेमाघरों में दर्शकों का प्यार हासिल करने की तैयारी कर चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2025 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar Upcoming Movies) एक नहीं, कई फिल्में लेकर आ रहे हैं। एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में कुछ मोस्ट अवेटेड मूवीज का नाम भी शामिल है। इस वजह से कहा जा रहा है कि आने वाला साल खिलाड़ी कुमार के लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है। 

    जनवरी 2025 में लाएंगे स्काई फोर्स

    अभिनेता अक्षय कुमार की साल 2025 में पहली फिल्म स्काई फोर्स आने वाली है। इसका इंतजार दर्शक काफी लंबे समय से कर रहे हैं। फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। देखना दिलचस्प होगा कि यह बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर पाएगी।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढें- Akshay Kumar ने पूरी की Sky Force की शूटिंग, इस एक्स कपल को खिलाड़ी फिल्म में लाए साथ

    शंकरा में अनन्या पांडे के साथ आएंगे नजर

    बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की शंकरा फिल्म भी साल 2025 में रिलीज होगी। इसमें वह बी टाउन की मशहूर अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ सक्रीन शेयर करने वाले हैं। रिलीज डेट की बात करें तो मूवी 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह देखना खास होगा कि अक्षय और अनन्या की जोड़ी कोई बड़ा कमाल कर पाती है या नहीं।

    जॉली एलएलबी 3 लेकर आएंगे अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी को बॉलीवुड की सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इसकी कहानी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अब इस फिल्म की सफलता से बॉक्स ऑफिस को फिर से हिलाने की तैयारी में अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। दरअसल, 10 अप्रैल को अभिनेता की मूवी जॉली एलएलबी 3 रिलीज होगी।

    Photo Credit- Instagram

    हाउसफुल 5 भी होगी रिलीज

    हिंदी सिनेमा की चर्चित और पसंदीदा फिल्मों में हाउसफुल का नाम शामिल है। इस पिक्चर के चार पार्ट पहले आ चुके हैं और सभी को दर्शकों का प्यार मिला है। अब साल 2025 में हाउसफुल 5 रिलीज होगी, जिसमें अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नोरा फतेही और कृति सेनन जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म 6 जून 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी।

    ये भी पढ़ें- 2025 Upcoming Movies: एक्शन और कॉमेडी से भरपूर होगा नया साल, सिल्वर स्क्रीन पर आएंगे जब ये बड़े स्टार