'मुझे निकाल दिया था,' Akshay Kumar का शॉकिंग खुलासा, मेकर्स ने इस फिल्म से एक्टर की कर दी थी छुट्टी
मौजूदा समय में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी लेटेस्ट फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) के प्रमोशन में लगे हुए हैं जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने एक बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि उन्हें अपनी एक कल्ट कॉमेडी फिल्म से मेकर्स ने बाहर निकाल दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में शुमार रहते हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के लिए वह जमकर प्रमोशन कर रहे हैं और लगातार मीडिया इंटरव्यूज भी दे रहे हैं। इस बीच अक्षय ने अपनी एक कल्ट कॉमेडी फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
अभिनेता ने बताया है कि उस फिल्म के सीक्वल से उन्हें निकाल दिया गया था। आइए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म थी, जिसके पार्ट 2 से अक्षय कुमार की छुट्टी कर दी गई थी।
इस मूवी से बाहर किए थे अक्षय कुमार
साल 2005 से लेकर 2011 के बीच अक्षय कुमार ने हिंदी सिनेमा में अपनी कॉमेडी फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल बखूबी जीता। दिग्गज फिल्ममेकर प्रियदर्शन के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी और 2007 में डायरेक्टर की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया की सफलता ने अक्षय के करियर को एक नई उड़ान थी। इस फिल्म को अक्की के करियर की सबसे शानदार मूवीज में से एक माना जाता है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान जब एक फैन ने अक्षय से ये सवाल पूछा कि आपको भूल भुलैया 2 में क्यों नहीं लिया गया। तो इस पर सुपरस्टार ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा- बेटा मुझे उस फिल्म से बाहर निकाल दिया गया था, बस इतना ही कहूंगा। उनके इस बयान से अब ये साफ हो गया है कि उन्होंने खुद भूल भुलैया 2 को नहीं छोड़ा था।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
अक्षय कुमार के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी संभाली और फैंस का दिल जीता। जबकि प्रियदर्शन की जगह डायरेक्शन की कमान अनीस बज्मी के हाथों में गई। हालांकि, अनीस ने कई मीडिया इंटरव्यू में बताया है कि अक्षय के पास भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के लिए टाइम नहीं था।
अक्षय कुमार की आने वाली कॉमेडी फिल्में
काफी समय से अक्षय कुमार सोशल और एक्शन फिल्में करते आ रहे हैं और उनके चाहने वाले कॉमेडी फिल्मों के लिए बेताब हैं। ऐसे में अब उनका ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आने वाले समय में उनकी कई कॉमेडी मूवीज रिलीज होने वाली हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं-
-
हाउसफुल 5 (Housefull 5)
-
वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle)
-
भूत बंगला (Bhooth Bangla)
बता दें कि भूल भुलैया के बाद अक्षय कुमार भूत बंगला के जरिए हॉरर कॉमेडी के जॉनर में वापसी करेंगे। कमाल की बात ये है कि इस फिल्म के निर्देशक कोई और नहीं बल्कि प्रियदर्शन हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।