Sky Force से पहले ही मालामाल हुए Akshay Kumar, दोगुनी कीमत पर बेचा अपना घर, जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका
अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का माइंड रियल एस्टेट में भी खूब चलता है। स्काई फोर्स की रिलीज के बीच अभिनेता ने करोड़ों में डील फिक्स की है। उन्होंने अपना मुंबई वाला एक घर दोगुनी कीमत पर बेच दिया है। अभिनेता ने इस घर को 2017 में खरीदा था जो अब डबल मुनाफे में बेच दिया है। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स फिल्मों से कमाई करना जानते हैं तो उसे इन्वेस्ट करने का भी हुनर रखते हैं। मुंबई में कई सितारों के आलीशान घर हैं। कुछ अपने घर को रेंट पर दे देते हैं तो कुछ मोटे दाम पर उसे बेच देते हैं। हाल ही में, बी-टाउन के खिलाड़ी उर्फ अक्षय कुमार भी अपनी महंगी प्रॉपर्टी बेचने को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
स्काई फोर्स (Sky Force) की रिलीज को लेकर सुर्खियां बटोर रहे अक्षय कुमार उन सितारों में शुमार हैं, जो रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करने में सबसे आगे रहते हैं। मुंबई से लेकर गोवा तक में अक्षय के कई घर हैं। अब एक खबर के मुताबिक, अभिनेता ने अपना एक करोड़ों का घर बेच दिया है। उनका ये घर बोरिवली वेस्ट में मौजूद था।
दोगुनी कीमत पर बिका घर
स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, इस लेनदेन से संबंधित संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा की गई है। अक्षय कुमार द्वारा बेची गई संपत्ति स्काई सिटी में स्थित है, जिसे ओबेरॉय रियल्टी द्वारा विकसित किया गया है और यह 25 एकड़ में फैली हुई है। अभिनेता ने इस अपार्टमेंट को 4.25 करोड़ रुपये में बेचा है। उन्हें 78 प्रतिशत का मुनाफा मिला है।
यह भी पढ़ें- 'मुझे निकाल दिया था,' Akshay Kumar का शॉकिंग खुलासा, मेकर्स ने इस फिल्म से एक्टर की कर दी थी छुट्टी
Akshay Kumar - Instagram
इतने में खरीदी थी प्रॉपर्टी
अक्षय कुमार ने नवंबर 2017 में इस प्रॉपर्टी को खरीदा था। उस वक्त उन्होंने इस घर के लिए सिर्फ 2.38 करोड़ रुपये चुकाए थे। इस अपार्टमेंट में 1,073 वर्ग फीट का कारपेट एरिया है और इसमें दो कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं। इस लेन-देन में 25.5 लाख रुपये का स्टाम्प ड्यूटी भुगतान और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क शामिल है।
Akshay Kumar - Instagram
अक्षय कुमार के पास है इतनी प्रॉपर्टी
अक्षय कुमार प्रॉपर्टी में खूब इन्वेस्ट करते हैं। उनके पास भारत समेत विदेशों में भी घर है। नो ब्रोकर टाइम्स के मुताबिक, अभिनेता के साथ मुंबई के जुहू में बीचफ्रंट बंगला है, जहां वह अभी रहते हैं। इसके अलावा मॉरीशस, कनाडा में भी उनके बंगले हैं। यही नहीं, मुंबई के अंधेरी में अक्षय के चार फ्लैट्स हैं। यही नहीं, अक्षय कुमार गोवा में भी एक आलीशान बंगले के मालिक हैं।
बता दें कि इस वक्त अक्षय कुमार फिल्म स्काई फोर्स में एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
यह भी पढ़ें- Salman Khan की लेट-लतीफी के चलते बिना शूट सेट से चले गए थे Akshay Kumar? खुद एक्टर ने बताया सच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।