Fighter के डायरेक्टर ने मारा Akshay Kumar को ताना! पोस्ट में लिखा- 'असुरक्षा की भावना चरम पर है'
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ट्रेलर जारी होने के बाद से ही फिल्म आलोचकों के निशाने पर है। मूवी की तुलना ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर (Fighter) से की जा रही है। इस बीच सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने एक पोस्ट के जरिए बिना स्काई फोर्स का नाम लिए तंज कसा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म स्काई फोर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अक्की के फैंस उनकी फिल्म से उम्मीद लगाए बैठ हैं। वहीं, दूसरी ओर ट्रेलर जारी होने के बाद से ही लोग मूवी को फाइटर की कॉपी बता रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि इसमें कुछ नया नहीं दिखाया गया है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फाइटर से इसके ज्यादातर सीन्स मिलते-जुलते नजर आ रहे हैं। अब इस तुलना पर फाइटर के डायरेक्टर का पहला पोस्ट सामने आया है।
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स हुई रिलीज
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता की ज्यादातर फिल्मों ने बीते साल बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा धमाल नहीं मचाया। साल 2025 में उनकी कई मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज होंगी। इस साल की उनकी पहली मूवी स्काई फोर्स आज बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मगर आलोचकों के निशाने से अक्षय की फिल्म बचने में सफल नहीं हो पाई है।
फाइटर से हो रही है स्काई फोर्स की तुलना
सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने फाइटर फिल्म (Fighter Film) का निर्देशन किया है। बड़े पर्दे पर मूवी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसकी बदौलत साल 2024 की फाइटर ने भारत में 212.73 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्डवाइड इसने 358.83 करोड़ की कमाई की। फाइटर के सीन्स और कहानी को भी पसंद किया गया था और अब इसकी तुलना अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से की जा रही है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Sky Force Twitter Review: 'स्काई फोर्स' से Akshay Kumar रचेंगे इतिहास? फिल्म देख जनता ने सुनाया अपना आखिरी फैसला
फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा-
असुरक्षा की भावना चरम पर है! आज मैं खुद के काम को महत्वपूर्ण महसूस कर रहा हूं। हमेशा खुद पर भरोसा रखें। चलो यार, एक पुरानी कहावत है कि एक और मोमबत्ती बुझा देने से आपकी मोमबत्ती नहीं जलेगी, लेकिन अफसोस...
Hahahaha!! Insecurity hits new lows! I feel so important today! 😎
Have faith in your own self! Come on yo!!
An old saying - By blowing off another candle, won’t make yours burn brighter! But alas…
— Siddharth Anand (@justSidAnand) January 23, 2025
सोशल मीडिया यूजर्स डायरेक्टर से कर रहे हैं सवाल
सिद्धार्थ आनंद ने अपने पोस्ट में अक्षय कुमार और स्काई फोर्स का जिक्र नहीं किया है। इसके बावजूद लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि उनकी टिप्पणी का इशारा अक्की और उनकी फिल्म की तरफ ही है। कुछ लोगों ने स्काई फोर्स को लेकर पोस्ट करना सिद्धार्थ की इनसिक्योरिटी बताया है। इसके अलावा, ज्यादातर यूजर्स उनसे पोस्ट का संदर्भ पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आपकी फिल्म ने 400 करोड़ कमा लिए हैं और आप फिर भी चिंता कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Sky Force Review: पुरानी फॉर्म में लौटे Akshay Kumar, देशभक्ति और बलिदान की जीती-जागती मिसाल 'स्काई फोर्स'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।