Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saif Ali Khan के घर लौटने के बाद Deva फेम शाहिद कपूर ने दिया रिएक्शन, बोले- 'वो सेलिब्रिटी हैं इसीलिए...'

    सैफ अली खान पर हुए अटैक ने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया है। पिछले कुछ दिन एक्टर के परिवार के लिए काफी मुश्किल रहे हैं। अभिनेता पर हुए अटैक पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी चिंता जताई थी। अब अपनी नई फिल्म देवा की रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए शाहिद कपूर ने भी सैफ पर खुलकर बात की है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 25 Jan 2025 01:35 PM (IST)
    Hero Image
    शाहिद कपूर ने रखी सैफ पर हुए हमले पर राय (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस अभी भी जांच कर रही है और मामले में हर रोज नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी पुलिस किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाई है। तो वहीं दूसरी तरफ अभिनेता पर हुए इस हमले ने कई लोगों की सिक्योरिटी पर सवाल खड़ा कर दिया है। इस बीच हमले पर शाहिद कपूर ने भी अपनी बात कही है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ के लिए क्या बोले शाहिद कपूर

    सैफ अली खान के साथ फिल्म रंगून में काम कर चुके शाहिद कपूर ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई बातचीत में अपने को-स्टार के लिए कहा, 'यह किसी के साथ भी हो सकता है। लेकिन, मुंबई काफी सेफ शहर है और इसे हमेशा से सुरक्षित माना जाता रहा है। यह एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना है और हर कोई बहुत हैरान है। ऐसे कई शहर हैं जहां ऐसी चीजें होती हैं और यह कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन, यह किसी के साथ भी हो सकता है। मैं यह नहीं कहने जा रहा हूं कि मशहूर हस्तियां आसान निशाना हैं।'

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- Vinta Nanda का Oscar के सिस्टम पर निशाना, Anuja फिल्म के लिए मेहनत करने वालों को नहीं दिया क्रेडिट

    हमले पर गौर करने की है जरुरत

    वहीं एक्टर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'ऐसे बहुत से लोग हैं जो शायद ऐसी ही स्थिति में होंगे। अगर यह किसी आम इंसान के साथ हुआ होता, तो भी हमें उतना ही चिंतित होना चाहिए। क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी है, इसलिए बस उसके बारे में बात ज्यादा होती है। यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिस पर हमें गौर करना चाहिए। आवासीय परिसरों में सुरक्षा को सच में गंभीरता से लेने की जरुरत है। मुझे यकीन है कि जो कुछ हुआ उससे हर कोई हैरान है। हम सभी यह देखकर खुश हैं कि वह वापस आ गया है और अच्छा महसूस कर रहा है।'

    Photo Credit- IMDb

    बता दें सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर पर घुसे एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला कर दिया था। इसके बाद अभिनेता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सामने आई जानकारी से पता चलता है कि रात करीब 2 बजे एक्टर ने शोर सुना जब जेह के कमरे में उनकी एक महिला कर्मचारी पर हमला किया गया। इसके बाद जब सैफ कमरे में पहुंचे तो हमलावर ने सैफ और महिला कर्मचारी दोनों को घायल कर दिया।

    Photo Credit- IMDb

    कब रिलीज होगी देवा?

    वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर को आखिरी बार रोमांटिक कॉमेडी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नजर आई थीं। मौजूदा समय में वो अपनी नई फिल्म देवा का प्रमोशन कर रहे हैं जो 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित इस एक्शन-थ्रिलर में पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और कुब्रा सैत जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। 

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Sky Force फेम Veer Pahariya? असिस्टेंट डायरेक्टर से लेकर बॉडी डबल तक, कैसे तय किया एक्टर का सफर