Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinta Nanda का Oscar के सिस्टम पर निशाना, Anuja फिल्म के लिए मेहनत करने वालों को नहीं दिया क्रेडिट

    ऑस्कर 2025 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हाल ही में नॉमिनेशन के ऐलान हुए थे जिसमें हिंदी भाषा की अनुजा फिल्म का नाम भी शामिल किया गया है। इस फिल्म को लेकर अब बहस छिड़ती नजर आ रही है। प्रोड्यूसर विंता नंदा ने ऑस्कर के सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोग फिल्म के पीछे असली मेहनत करने वालों को नहीं पहचानती।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 25 Jan 2025 11:09 AM (IST)
    Hero Image
    ऑस्कर 2025 की रेस में हिंदी फिल्म अनुजा (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एडम जे ग्रेव्स के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म अनुजा को 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट लाइव-एक्शन शॉर्ट के लिए नॉमिनेशन मिला है। एडम जे ग्रेव्स को इस फिल्म के जरिए पहली बार अकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है जो उनके लिए काफी गर्व की बात है। नॉमिनेशन मिलने के बाद से ही हर तरफ बस प्रियंका औक गुनित मोंगा की चर्चा हो रही है। इस पर सवाल उठाते हुए विंता नंदा ने अपनी बात खुलकर सामने रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के कलाकारों की कोई चर्चा नहीं

    दरअसल, फिल्म के बनन के बाद प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म के साथ सह निर्माता तौर पर जुड़ी थीं। जबकि फिल्म के कलाकारों और उसके असल निर्माताओं के बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है। ये बात प्रोड्यूसर विंता नंदा को खास पसंद नहीं आई और उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए इस पर बात करते हुए ऑस्कर के सिस्टम पर सवाल उठाए हैं। विनता नंदा ने अपने फेसबुक पोस्ट में आज के सिनेमा के दौर के बारे में बात की।

    Photo Credit- IMDb

    बिना नाम लिए कसा तंज

    प्रोड्यूसर विंता नंदा ने अपने पोस्ट में बताया, 'अब सिस्टम बहुत खराब हैं। क्यूरेटर निर्माता के रूप में ऑस्कर नामांकन और पुरस्कार लेकर चले जाते हैं और कलाकारों और उनके निर्माताओं के संघर्ष पर पूरी तरह से ग्रहण लग जाता है। हम किस तरह की दुनिया में रह रहे हैं? हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया मगर उनका इशारा फिल्म अनुजा की तरफ ही माना जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- Oscars 2025 Nomination: हिंदी भाषा की ‘अनुजा’ की हुई ऑस्कर में एंट्री, नॉमिनेशन का ऐलान; यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

    सलाम बालक ट्रस्ट के सहयोग से बनी फिल्म

    विनता ने आगे अपने पोस्ट में बताया, 'अनुजा' को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला, लेकिन फिल्म के कलाकारों की मेहनत और असली निर्माताओं के बारे में जिक्र नहीं किया गया है। उनके संघर्षों को नहीं दिखाया गया, जबकि फिल्म के निर्माण और कास्टिंग प्रक्रिया में सलाम बालक ट्रस्ट की मदद काफी बड़ी थी। यह संस्थान सड़क पर रहने वाले बच्चों को मौका देती है। इस ट्रस्ट की स्थापना फिल्म निर्माता और निर्देशक मीरा नायर के परिवार ने की थी।

    Photo Credit- IMDb

    क्या है फिल्म की कहानी?

    अनुजा की कहानी की बात करें तो ये 9 साल की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका नाम अनुजा होता है, जो अपनी बड़ी बहन पलक के साथ दिल्ली की एक ब्लैक-एली कपड़ा फैक्ट्री में काम करती है। जब अनुजा को स्कूल जाने का मौका मिलता है, तो उसे लाइफ चैलेंजिंग चॉइस का सामना करना पड़ता है, जो उसके परिवार के भविष्य को काफी प्रभावित करता है।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Paatal Lok 2 का खूंखार स्नाइपर डेनियल लीचू? एक्टिंग के अलावा Indian Idol के रह चुके हैं विनर