Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आदित्य और गीत आज तलाक के...', Shahid Kapoor के 'जब वी मेट' पर किए कमेंट से निराश हुए फैंस

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 26 Jan 2025 04:30 PM (IST)

    शाहिद कपूर इन दिनों में अपनी नई फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रह हैं। हाल ही में एक प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने बताया कि क्यों आज के समय में उनकी फिल्म जब वी मेट के किरदार आदित्य और गीत तलाक ले लेते। अभिनेता के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच अलग अलग राय बंट गई है।

    Hero Image
    आज के समय में गीत और आदित्य का हो जाता तलाक? (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shahid Kapoor On Jab We Met: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर जब भी किसी फिल्म की प्रमोशन के लिए सामने आते हैं तो मीडिया के बीच उनका क्लासिक फिल्म जब वी मेट को लेकर चर्चा हमेशा होती है। ये फिल्म आज भी लोगों के दिलों में बसती है। मूवी के गानों से लेकर एक्टिंग तक ऑडियंस के बीच इसका जिक्र अक्सर होता रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाक ले लेते आदित्य और गीत

    हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली से पूछा गया था कि आज वो आदित्य और गीत को कहां देखते जिसके जवाब में उन्होंने कहा था मैं उन्हें तलाक लेते देखता। निर्देशक के कमेंट के बाद शाहिद कपूर से भी इसी बात पर सवाल किया गया था।

    Photo Credit- IMDb

    अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा था, 'मजेदार होगा कि गीत और आदित्य एक-दूसरे से परेशान होकर तलाक लेने की तैयारी कर रहे हैं। आदित्य कहता होगा, 'वो खुद की फेवरेट है, कौन उसे झेल सकता है?' उनके इस कमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी बात से नाराज नजर आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Video: हमलावर की जांच के बीच पहली बार पत्नी करीना कपूर के साथ दिखे Saif Ali Khan, वायरल हो रहा वीडियो

    सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा ऐसा बातें

    शाहिद ने यह भी साफ किया कि वह फैंस को निराश नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, 'अगर हमारे निर्देशक को लगता है कि ये दोनों एक-दूसरे से तलाक ले लेंगे, तो मैं कौन होता हूं बीच में आने वाला? मैं तो सिर्फ एक अभिनेता हूं।' एक्टर के कमेंट के बाद लोगों के बीच उनको लेकर अलग अलग राय बंट गई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए ये कह दिया कि अगर जानना ही है कि दोनों आज के समय में तलाक लेते या नहीं तो फिल्म का सीक्वल ही बना देते हैं।

    Photo Credit- X

    View this post on Instagram

    A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

    कब रिलीज होगी शाहिद की देवा?

    शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आगामी एक्शन थ्रिलर देवा में नजर आएंगे जिसमें वह एक पुलिस की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुबरा सैत भी हैं। ये मूवी 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

    ये भी पढ़ें-  Ramayana Collection Day 2: जय श्रीराम, बन गया काम! छुट्टी के दिन चला रामायण का जादू, शनिवार को कर डाली दोगुनी कमाई