Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Met Gala 2025 के ब्लू कारपेट का इंडियन कनेक्शन, केरल की कंपनी ने 90 दिनों में रचा इतिहास

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 06 May 2025 03:47 PM (IST)

    Met Gala 2025 की चारों ओर चर्चा हो रही है खासकर बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। लेकिन इस भव्य इवेंट की एक खास बात कम ही लोग जानते हैं—इस बार रॉयल कारपेट को भारत में डिजाइन और तैयार किया गया है। भारतीय कारीगरों की इस शानदार कला ने ग्लोबल स्टेज पर देश की प्रतिभा और विरासत को बखूबी दर्शाया है।

    Hero Image
    मेट गाला 2025 के ब्लू कारपेट की कहानी (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Met Gala 2025 Black Carpet: 5 मई 2025 को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुए मेट गाला 2025 में भारतीय सितारों ने अपने फैशन से दुनिया का ध्यान खींचा। शाहcरुख खान, कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा, और दिलजीत दोसांझ ने रेड कार्पेट पर धमाल मचाया। इस बार खास बात यह रही कि रेड कार्पेट को केरल की कंपनी नेयट होम्स ने बनाया, जिसने तीसरी बार मेट गाला के लिए कालीन तैयार किया। आइए जानें इस इवेंट की खास बातें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सितारों और कारिगरों का कमाल

    शाह रुख खान ने अपनी पहली मेट गाला एंट्री में सब्यासाची का ब्लैक सूट पहना था, जिसमें गोल्ड जूलरी और ‘K’ वाला नेकपीस उनके किंग खान स्टाइल को दर्शाता था। कियारा आडवाणी ने गौरव गुप्ता की गोल्ड ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया, जो मातृत्व को सेलिब्रेट करता था। प्रियंका चोपड़ा ने बालमैन की पोल्का डॉट ड्रेस और बुल्गारी जूलरी में ग्लैमर बिखेरा, जबकि निक जोनस ने उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट किया।

    Photo Credit- X

    दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी रॉयल लुक में ‘पटियाला नेकलेस’ के साथ सबका दिल जीता। नताशा पूनावाला ने मनीष मल्होत्रा की कस्टम कॉउचर में भारतीय विरासत को ग्लोबल स्टेज पर पेश किया। हालांकि इससे भी ज्याादा खास पल रहा इस बार मेट गाला कार्पेट। क्या आपको पता है कि इस ग्रैंड इवेंट का खास मैट भारत की कंपनी ने तैयार किया है।

    ये भी पढ़ें- Shah Rukh Met Gala Look 2025: ऑल-ब्लैक स्टाइल में चमका किंग खान का स्टारडम, डायमंड जूलरी ने लगाए चार चांद

    केरल की कंपनी ने रचा इतिहास

    इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मेट गाला में बिछने वाला रॉयल कार्पेट को को केरल की नेयट होम्स ने तैयार किया है, जिसके लिए 480 कारीगरों ने 90 दिन तक मेहनत की थी। कंपनी के सीईओ शिवन संतोष ने इंटरव्यू में बताया कि यह कालीन सिसल फाइबर से बनी थी और इसे हैंड-पेंट किया गया है। यह तीसरी बार है जब नेयट ने मेट गाला के लिए कालीन बनाया हो। इसने भारतीय कारीगरी को ग्लोबल पहचान दिलाई है।

    केरल के अल्लेप्पी में स्थित नेयट होम्स ने मेट गाला 2025 के लिए 63,000 वर्ग फुट का खास कार्पेट बनाया। इस कालीन को बनाने में 480 कारीगरों ने 90 दिनों तक मेहनत की। कंपनी के सीईओ शिवन संतोष ने बताया कि यह कालीन सिसल फाइबर से तैयार की गई, जो मेडागास्कर से मंगवाया गया था। बताते चलें कि नेयट ने 2023 और 2024 में भी मेट गाला के लिए कालीन बनाया था।

    Photo Credit- X

    नेयट होम्स जैसे ब्रांड्स न केवल स्थानीय कारीगरों को रोजगार दे रहे हैं, बल्कि उनकी कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जा रहे हैं। भारत की जरी, कढ़ाई, और हथकरघा जैसी कारीगरी पहले से ही हाई-फैशन ब्रांड्स के लिए प्रेरणा रही है।

    मेट गाला का थीम और वाइब

    इस साल का थीम "सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल" था, जो ब्लैक डैंडीइज्म और फैशन में ब्लैक पहचान को सेलिब्रेट करता है। ड्रेस कोड "टेलर्ड फॉर यू" ने सितारों को अनोखे लुक्स पेश करने का मौका दिया। सोशल मीडिया पर फैंस ने भारतीय सितारों की तारीफ की और #MetGala2025 ट्रेंड करने लगा है। भारत के लिए काफी प्राउड मोमेंट है कि इतने बड़े मंच पर इंडिया के कारीगरों की मेहनत को सराहना मिल रही है।

    ये भी पढ़ें- Met Gala 2025: रेड कार्पेट पर शाह रुख-प्रियंका ने रीक्रिएट किया डॉन-रोमा का लुक? मेट गाला ने ताजा कीं पुरानी यादें