Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Met Gala 2025 के कारपेट पर Shah Rukh Khan ने बताई अपनी पहचान, वीडियो देख भड़के फैंस बोले- Google कर लो

    शाह रुख खान ग्लोबल स्टार हैं। हॉलीवुड फिल्मों में भले ही बादशाह खान नजर न आए हों लेकिन उनके प्रशंसकों की एक बड़ी लिस्ट विदेशों में भी है। हाल ही में शाह रुख खान मेट गाला 2025 का हिस्सा बने। इस इवेंट से किंग का अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हॉलीवुड रिपोर्टर के सामने वह अपनी पहचान बताते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 06 May 2025 05:39 PM (IST)
    Hero Image
    शाह रुख खान ने मेट गाला में बताया अपना नाम/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान बॉलीवुड के वह एक्टर हैं, जिनके प्रशंसकों की लिस्ट सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है। अभिनेता को ग्लोबल लेवल पर दर्शकों का प्यार मिलता है। दुबई हो या मलेशिया, जहां भी बादशाह खान जाते हैं, वहां पर फैंस उनके सिग्नेचर स्टेप की डिमांड जरूर करते हैं। ये साल तो किंग खान के लिए बेहद ही खास था, क्योंकि इस साल शाह रुख खान ने दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला में अपना डेब्यू किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 मई को शाह रुख खान के मेट गाला इवेंट से कई फोटो वायरल हुईं, जिन्हें देखकर उनके चाहने वाले खुशी से झूम उठे। ग्लोबल मंच पर सब्यासाची के डिजाइनर क्लोथ्स में जब शाह रुख ने अपना सबसे रोमांटिक सिग्नेचर स्टेप किया फिर तो फैंस दिल ही हार बैठे। हालांकि, किंग खान का अब मेट गाला इवेंट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किंग खान अपना परिचय दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो को देखकर फैंस अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और वहां की पैपराजी को खरी खोटी सुनाने से पीछे नहीं हटे। 

    शाह रुख खान ने मेट गाला इवेंट में बताया अपना नाम

    शाह रुख खान के वायरल वीडियो से पहले आपको बता दें कि जवान एक्टर पहले वह भारतीय मेल अभिनेता हैं, जिन्होंने रेड कारपेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। इस दौरान शाह रुख खान ब्लैक सूट में नजर आए, जिसके साथ उन्होंने गले में बड़े से K नाम की ज्वेलरी पहनी हुई थी। 

    यह भी पढ़ें: Met Gala 2025: रेड कार्पेट पर शाह रुख-प्रियंका ने रीक्रिएट किया डॉन-रोमा का लुक? मेट गाला ने ताजा कीं पुरानी यादें

    मेट गाला कारपेट का एक वीडियो रेडिट बॉलीवुड ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में किंग खान पहले थैंक यू बोलते हैं और उसके बाद वह अपना परिचय देते हुए कहते हैं 'मैं शाह रुख खान हूं'। जब रिपोर्टर उनसे उनके लुक के बारे में पूछते हैं, तो वह जवाब देते हुए कहते हैं कि 'मेरे डिजाइनर सब्यासाची ने इस लुक के बारे में सोचा और बताया कि क्या सोचकर उन्हें ये लुक दिया गया है'। 

    किस बात पर गुस्सा हो रहे हैं किंग खान के फैंस? 

    न्यूयॉर्क रिपोर्टर के सामने किंग खान ने तो खुद को बहुत ही सहजता से संभाला और उनके सवालों का जवाब दिया, लेकिन बादशाह खान के फैंस को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने कमेंट बॉक्स में अपना गुस्सा  व्यक्त किया। एक यूजर ने लिखा, "उम्मीद करते हैं, ये लोग घर जाए और उनके बारे में गूगल करें कि वह कितने पॉपुलर हैं"। 

    SHAH RUKH KHAN MET GALA 2025

    दूसरे यूजर ने लिखा, "उन्होंने जीरो परसेंट रिसर्च नहीं की, लेकिन जिस तरह से शाह रुख खान ने उन नौसिखियों को प्यार और रिस्पेक्ट से जवाब दिया, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। शाह रुख खान ने सिर्फ यहां खुद की प्रेजेंस नहीं दी, बल्कि मेट गाला को अपना बना लिया है"।

    SHAH RUKH KHAN

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "इस बात का दुख पूरे इंडिया को होना चाहिए भाई, वह हमारे किंग हैं चाहे आप उन्हें पसंद करें या ना करें। मैं उनके चेहरे पर वह दुख देख सकती हूं, जहां उन्हें खुद का परिचय देना पड़ रहा है"।

    यह भी पढ़ें: Met Gala 2025: 'किंग खान' के साथ रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते नजर आएंगे Diljit Dosanjh, BTS फोटो हुई वायरल