Met Gala 2025: 'किंग खान' के साथ रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते नजर आएंगे Diljit Dosanjh, BTS फोटो हुई वायरल
बहुत जल्द मेट गाला (Met Gala 2025) का आगाज होने वाला है। 5 मई को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में इसकी शुरुआत होगी। यह अपने भव्य रेड कार्पेट असाधारण फैशन शो और मशहूर हस्तियों की उपस्थिति के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। भारत से शाह रुख खान कियारा आडवाणी इसमें हिस्सा लेंगे। अब एक पॉपुलर सिंगर ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने बॉलीवुड से लेकर ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बना ली है। अब सिंगर अपनी इस स्टार पॉवर को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हैं। इस बार वो सबसे बड़ी फैशन नाइट का हिस्सा बनने वाले हैं।
दिलजीत दोसांझ ने दिया फैंस को सरप्राइज
बहुत जल्द मेट गाला (Met Gala 2025) की शुरुआत होने वाली है और पंजाबी गायक-अभिनेता भी इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने खुद इसकी पुष्टी की है। इस तरह दिलजीत आईकॉनिक रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले मेनस्ट्रीम पंजाबी सिंगर होंगे।
यह भी पढ़ें: Will Smith ने डाला पंजाबी तड़का, Diljit Dosanjh के साथ किया जोरदार भांगड़ा
मेट गाला 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होगा। इस कार्यक्रम को लेकर इंडियन फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है। सिंगर यहां पहली बार शाहरुख खान और कियारा आडवाणी के साथ शामिल होंगे।
सिंगर की इंस्टा स्टोरी से मिली बड़ा हिंट
दरअसल काफी समय से ये अफवाह आ रही थी कि दिलजीत भी इसका हिस्सा हो सकते हैं अब फाइनली एक्टर ने इस न्यूज को कंफर्म कर दिया है। सबसे पहले दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने लिखा था फर्स्ट टाइम इस फोटो के पीछे उन्होंने जो म्यूजिक लगाया था उसका टाइटल था मेट गाला।
वहीं ठीक दूसरे दिन उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज में व्हाइट कलर के बाथरोब की एक फोटो शेयर की। इस पर रिबन बंधा था, जिसपर लिखा था- 'मेट गाला'। पंजाबी सिंगर यहां गूगल पिक्सेल के ब्रांड एंबेसडर के तौर रेड कार्पेट वॉक करते नजर आएंगे। फैंस को अब इस बात का इंतजार है कि दिलजीत यहां पहनेंगे क्या?
शाह रुख खान भी आएंगे नजर
दिलजीत के साथ पहली बार मेट गाला में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के शहंशाह शाह रुख खान और कियारा आडवाणी भी मौजूद रहेंगे। किंग खान रविवार की सुबह न्यूयॉर्क पहुंचे, उनके साथ उनकी लंबे समय से स्टाइलिस्ट पूजा ददलानी भी नजर आईं। सुपरस्टार यहां भारतीय फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया परिधान पहनेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।