Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Met Gala 2025: शाह रुख, कियारा के साथ मेट गाला के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा?

    प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच मेट गाला की चर्चा भी शुरू हो गई है। 5 मई से शुरू होने वाले इस फैशन इवेंट में फिल्मी दुनिया से जुड़े ज्यादातर स्टार्स शिरकत करते हैं। सवाल यह खड़ा होता है कि क्या इस बार बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका इसमें शामिल होंगी या नहीं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 02 May 2025 09:04 PM (IST)
    Hero Image
    मेट गाला में क्या नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के गलियारों में मेट गाला की चर्चा शुरू हो गई है। शाह रुख खान और कियारा आडवाणी के मेट गाला डेब्यू की जानकारी ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। बॉलीवुड के किंग खान का जादू रेड कार्पेट पर देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं। इस बीच कुछ लोगों के मन में सवाल है कि क्या पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस इवेंट में वापसी करेंगी या नहीं। इससे जुड़ी रोचक डिटेल्स सामने आ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला होने वाला है। फिल्मी दुनिया से जुड़े चेहरे इसमें नजर आते हैं और सभी की नजरें स्टार्स की ड्रेस पर अटक जाती है। प्रियंका चोपड़ा इस पॉपुलर फैशन इवेंट में चार पार नजर आ चुकी हैं और अब देखना दिलचस्प होगा कि एक्ट्रेस पांचवीं बार इस इवेंट में नजर आएंगी या नहीं।

    मेट गाला 2025 में शामिल होंगी प्रियंका चोपड़ा

    मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा मेट गाला में पांचवीं बार शामिल होंगी। इस बार एक्ट्रेस मशहूर डिजाइनर Balmain के ओलिवियर रूस्तेंग के साथ मेट गाला 2025 में हिस्सा लेंगी। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की आउटफिट के साथ हर किसी का ध्यान उनकी ज्लेवरी पर भी रहेगा, क्योंकि वह Bulgari की नई हाई ज्वेलरी कलेक्शन के साथ अपनी लुक को कंप्लीट करेंगी। एक्ट्रेस का लुक सिनेमा की रॉयल्टी और फैशन की ताकत का बेहतरीन मेल दिखाएगा।

    ये भी पढ़ें- 3 साल की उम्र में कराटे सीख रहीं प्रियंका चोपड़ा की बेटी, डैडी निक जोनस ने मालती के बारे में बताईं ये खास चीजें

    इस साल मेट गाला की थीम ‘Superfine: Tailoring Black Style’ रखी गई है, जो मोनिका एल. मिलर की पॉपुलर किताब से प्रेरित है। हर साल की तरह इस बार भी मेट गाला में सिनेमा से जुड़े स्टार्स को स्टाइलिश आउटफिट में देखा जाएगा। इसके अलावा, पेंटिंग्स, फोटोग्राफ्स और बहुत कुछ शामिल होगा।

    प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट

    प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली की फिल्म पर काम कर रही हैं। वहीं, बात हॉलीवुड की करें, तो एक्ट्रेस सिटाडेल सीरीज के नए सीजन की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। इसके अलावा भी प्रियंका चोपड़ा के पास कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।

    ये भी पढ़ें- Mahabharatham पर SS Rajamouli का बड़ा खुलासा, ड्रीम प्रोजेक्ट के हीरो का चल गया पता