3 साल की उम्र में कराटे सीख रहीं प्रियंका चोपड़ा की बेटी, डैडी निक जोनस ने मालती के बारे में बताईं ये खास चीजें
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। स्टार कपल हमेशा अपनी लाडली की तारीफ करते हुए फोटो या वीडियो शेयर करते हुए रहते हैं। हाल ही में निक जोनस ने अपनी लाडली के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताई हैं। साथ ही अपनी बीवी की भी तारीफ की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लैमर वर्ल्ड के फेमस कपल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) अपनी-अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को मैनेज करना भी जानते हैं। दोनों चाहे जितना बिजी हों, लेकिन अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) को टाइम देना नहीं भूलते हैं।
मालती मैरी चोपड़ा जोनस सिर्फ तीन साल की हैं और इसके बावजूद आज वह फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। प्रियंका और निक कभी-कभी सोशल मीडिया पर अपनी लाडली से जुड़ी कुछ ऐसी झलकियां शेयर कर देते हैं जिसे देखकर फैंस उन पर अपना दिल हार जाते हैं। हाल ही में, निक ने अपनी बेटी से जुड़े कुछ ऐसे अपडेट्स दिए हैं जो जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
कराटे क्लास में जाती हैं मालती
क्या आपको यकीन होगा कि प्रियंका और निक जोनस की 3 साल की बेटी मालती कराटे में एक्सपर्ट हैं और उन्हें पहला बेल्ट भी मिल गया है। जी हां, खुद निक ने एक हालिया पॉडकास्ट में रिवील किया है। निक ने रियसएक्सएम के एंडी कोहेन लाइव पॉडकास्ट पर निक ने बेटी के बारे में कहा, "वह 3 साल की है। वह नर्सरी स्कूल में है, वह कराटे क्लास लेती है, उसे अपनी पहली बेल्ट मिली है।" जब होस्ट ने कहा कि उसकी लड़की भी 3 साल की हो गई है, लेकिन वह कराटे नहीं सीखती तो निक ने उन्हें कहा कि अभी ज्यादा देर नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra Diwali: पटाखे जलाए, समोसा चाट खाया, पटाखा बन Priyanka Chopra ने पति निक संग ऐसे मनाई दीवाली
Priyanka Chopra and Nick Jonas with daughter Malti Marie - Instagram
इसी इंटरव्यू में निक जोनस ने अपनी पत्नी की भी तारीफ की और उन्हें अच्छा सिंगर बताया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रियंका अभी भारत में शूटिंग कर रही हैं।
मालती मैरी फिल्मों में करेंगी एंट्री?
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड और हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और दुनियाभर में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है, दूसरी ओर निक एक फेमस सिंगर हैं। ऐसे में उनकी बेटी भी मनोरंजन जगत में कदम रखेंगी या नहीं, इस बारे में निक ने कुछ समय पहले खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि मालती जो भी बनना चाहेगी, वे उसे वह करने देंगे। वह अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करेंगे, लेकिन उन्हें उड़ने से नहीं रोकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।