Nick Jonas ने बीवी Priyanka Chopra संग कुछ इस अंदाज में मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, कहा- 'इससे बेहतर क्या हो सकता है'
ग्लैमर वर्ल्ड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक प्रियंका चोपड़ा (Priyaka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी को 6 साल हो गए हैं। दोनों की जिंदगी में अब एक नन्ही परी भी है जिसके साथ वे अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल बिता रहे हैं। हाल ही में निक और प्रियंका ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 6 साल पहले बी-टाउन की हसीना प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अमेरिकन सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ ब्याह रचाकर हमेशा के लिए विदेश में बस गईं। प्रियंका और निक सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के भी पावर कपल हैं। दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है और वे एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं गंवाते हैं।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने एक साल की डेटिंग के बाद ही एक-दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया था। जुलाई 2018 में गुपचुप सगाई के बाद कपल ने 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2018 को हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। शादी के चार साल बाद कपल एक बेटी का माता-पिता है।
निक-प्रियंका का वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भले ही माता-पिता बन गए हैं और उनके कंधे पर एक बेटी की जिम्मेदारी है, लेकिन उनके बीच का प्यार जरा भी कम नहीं हुआ है। बेटी की परवरिश और काम के बीच भी वे एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का समय निकाल ही लेते हैं। हाल ही में, कपल ने अपनी छठी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है, जिसकी तस्वीरें अब कपल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
यह भी पढ़ें- 'मैं किसी के रिश्ते में दरार नहीं बनना चाहती', इस वजह से अक्षय संग Priyanka Chopra ने दोबारा नहीं किया काम
View this post on Instagram
निक जोनस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन फैमिली फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह अपनी पत्नी प्रियंका और बेटी मालती के साथ एक खूबसूरत पल बिता रहे हैं। तीनों न्यूयॉर्क सिटी घूमे, मूवी देखा और फोटोज क्लिक करवाईं। तस्वीरों को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा, "छठी वेडिंग एनिवर्सरी। मोआना 2। फैमिली टाइम। न्यूयॉर्क सिटी। इससे बेहतर और क्या हो सकता है। मेरा दिल भर गया है।"
प्रियंका ने बिताया जादुई पल
प्रियंका चोपड़ा ने भी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में प्रियंका अपनी लाडली मालती और पति निक के साथ न्यूयॉर्क की सैर कर रही हैं, साथ ही अपनी बेटी के साथ मस्ती करते हुए दिख रही हैं।
View this post on Instagram
एक तस्वीर में प्रियंका ने मालती के नकली नाखून लगाए जिसे तीन साल की नन्ही परी फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "एक छोटा सा जादुई पल।" इस पोस्ट पर बिग बॉस 17 फेम मनारा चोपड़ा ने कमेंट कर मालती पर प्यार लुटाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।