Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nick Jonas ने बीवी Priyanka Chopra संग कुछ इस अंदाज में मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, कहा- 'इससे बेहतर क्या हो सकता है'

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 09:06 AM (IST)

    ग्लैमर वर्ल्ड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक प्रियंका चोपड़ा (Priyaka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी को 6 साल हो गए हैं। दोनों की जिंदगी में अब एक नन्ही परी भी है जिसके साथ वे अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल बिता रहे हैं। हाल ही में निक और प्रियंका ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं।

    Hero Image
    प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की वेडिंग एनिवर्सरी की तस्वीरें। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 6 साल पहले बी-टाउन की हसीना प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अमेरिकन सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ ब्याह रचाकर हमेशा के लिए विदेश में बस गईं। प्रियंका और निक सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के भी पावर कपल हैं। दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है और वे एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं गंवाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने एक साल की डेटिंग के बाद ही एक-दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया था। जुलाई 2018 में गुपचुप सगाई के बाद कपल ने 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2018 को हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। शादी के चार साल बाद कपल एक बेटी का माता-पिता है।

    निक-प्रियंका का वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन

    प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भले ही माता-पिता बन गए हैं और उनके कंधे पर एक बेटी की जिम्मेदारी है, लेकिन उनके बीच का प्यार जरा भी कम नहीं हुआ है। बेटी की परवरिश और काम के बीच भी वे एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का समय निकाल ही लेते हैं। हाल ही में, कपल ने अपनी छठी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है, जिसकी तस्वीरें अब कपल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

    यह भी पढ़ें- 'मैं किसी के रिश्ते में दरार नहीं बनना चाहती', इस वजह से अक्षय संग Priyanka Chopra ने दोबारा नहीं किया काम

    View this post on Instagram

    A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

    निक जोनस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन फैमिली फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह अपनी पत्नी प्रियंका और बेटी मालती के साथ एक खूबसूरत पल बिता रहे हैं। तीनों न्यूयॉर्क सिटी घूमे, मूवी देखा और फोटोज क्लिक करवाईं। तस्वीरों को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा, "छठी वेडिंग एनिवर्सरी। मोआना 2। फैमिली टाइम। न्यूयॉर्क सिटी। इससे बेहतर और क्या हो सकता है। मेरा दिल भर गया है।"

    प्रियंका ने बिताया जादुई पल

    प्रियंका चोपड़ा ने भी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में प्रियंका अपनी लाडली मालती और पति निक के साथ न्यूयॉर्क की सैर कर रही हैं, साथ ही अपनी बेटी के साथ मस्ती करते हुए दिख रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

    एक तस्वीर में प्रियंका ने मालती के नकली नाखून लगाए जिसे तीन साल की नन्ही परी फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "एक छोटा सा जादुई पल।" इस पोस्ट पर बिग बॉस 17 फेम मनारा चोपड़ा ने कमेंट कर मालती पर प्यार लुटाया है।

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra को फिल्म की हीरोइन बनाना चाहते थे सुभाष घई, बाद में Kareena Kapoor ने किया काम; हो गई फ्लॉप