Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये अच्छा नहीं हुआ! Priyanka Chopra की वजह से हिट हुई जो फिल्म, उसी के सीक्वल से किया आउट

    इस समय बॉलीवुड में सीक्वल और री-रिलीज का दौर चल रहा है। बीते दिनों कई फिल्मों के सीक्वल अनाउंस किए गए। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। निर्माता सुभाष घई ने बताया था कि बहुत जल्द प्रियंका चोपड़ा अक्षय कुमार और करीना कपूर खान स्टारर ऐतराज का सीक्वल आने वाला है। अभी फिल्म की स्क्रिप्टिंग को लेकर काम चल रहा है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 28 Nov 2024 02:48 PM (IST)
    Hero Image
    प्रियंका चोपड़ा नहीं होंगी ऐतराज 2 का हिस्सा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2004 में सुभाष घई एक फिल्म लेकर आए थे नाम था ऐतराज (Aitraaz)। इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था। फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी और पीसी ने फिल्म में नेगेटिव कैरेक्टर प्ले किया था। इस फिल्म के लिए उनकी काफी ज्यादा तारीफ भी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुभाष घई ने दिया फिल्म को लेकर अपडेट

    बीते दिनों निर्माता सुभाष घई ने कंफर्म किया था कि वो बहुत जल्द फिल्म का सीक्वल लेकर आने वाले हैं। इसके बाद से ये खबर आने लग गई कि दोबारा से इसके सीक्वल में प्रियंका चोपड़ा का जलवा देखने को मिलेगा। लेकिन अब प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है जिसे सुनकर शायद उन्हें थोड़ी निराशा भी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: राज मल्होत्रा पर डोरे डालने वापस आ रही है सोनिया, 20 साल बाद हुआ Aitraaz 2 का एलान

    नई फिल्म में क्या लाना चाहते हैं निर्माता

    खबर है कि प्रियंका चोपड़ा फिल्म के सीक्वल में नजर नहीं आएंगी। डीएनए में 55वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बात करते हुए सुभाष घई ने कंफर्म किया कि ऐतराज 2 में प्रियंका चोपड़ा लीड एक्ट्रेस नहीं होंगी। इसके पीछे की वजह बताते हुए सुभाष ने कहा कि फिल्म को रिलीज हुए 20 साल हो गए हैं।

    इस वजह से उन्हें सीक्वल में अब नई जेनरेशन को लेना होगा। उन्होंने कहा- “ऐतराज को बने 20 साल हो गए। तो हमें आज के मार्डन कलाकार,नई पीढ़ी के एक्टर्स के साथ इस फिल्म को बनाना होगा।" उन्होंने पुष्टि की कि उनका प्रोडक्शन हाउस खल नायक 2 और ऐतराज 2 पर काम कर रहा है।

    अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा काम

    उन्होंने आगे कहा, 'अभी 3-4 महीने में जैसे स्टोरी और कास्ट लॉक हो जाएगी, हम सारी चीजें अनाउंस कर देंगे।' साल 2004 में आई ऐतराज को सुभाष घई ने प्रोड्यूस किया था जबकि अब्बास मस्तान इसके निर्देशक थे। ओह माई गॉड के राइटर अमित राय इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं। 

    अमित राय के बारे में बात करते हुए सुभाष घई ने कहा, “मैंने ओह माई गॉड 2 के लेखक-निर्देशक अमित राय से एक शानदार स्क्रिप्ट सुनी है, जिसे अब ऐतराज 2 के लिए लिखा जा रहा है। हमें विभिन्न स्टूडियो से बहुत सारे कॉल आ रहे हैं कि वे फिल्म बनाना चाहते हैं। इस समय अमित के पास फिर से एक बड़ी हिट स्क्रिप्ट है। मुझे यह सचमुच बहुत पसंद आई।"

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra: 'मेरी इज्जत का सवाल है...', एतराज को लेकर जब प्रियंका को डायरेक्टर से करनी पड़ गई मिन्नतें