Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra: 'मेरी इज्जत का सवाल है...', एतराज को लेकर जब प्रियंका को डायरेक्टर से करनी पड़ गई मिन्नतें

    Priyanka Chopra प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ऐतराज को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि राकेश रोशन की फिल्म कृष उन्हें कैसे मिली। इस फिल्म का मिलना भी ऐतराज के कारण ही संभव हो पाया था।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 29 May 2023 12:53 PM (IST)
    Hero Image
    Aitraaz Actress Priyanka Chopra Interview, Twitter Post

    नई दिल्ली, जेएनएन। Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा का पिछले कुछ दिनों से बेबाक अंदाज देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉलीवुड में होने वाली गैंग बाजी का कच्चा-चिट्ठा खोला था। वहीं, अब उन्होंने ऐतराज को लेकर बात की और बताया कि कैसे वो फिल्म के एक बोल्ड सीन को लेकर शर्मिंदा महसूस कर रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका ने कैसे सीखी एक्टिंग ?

    प्रियंका चोपड़ा अपने कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उन्होंने एक्टिंग के लिए कोई क्लास नहीं ली है। उन्होंने जो भी सीखा है वो शूटिंग सेट पर ही सीखा। ऐतराज, प्रियंका के करियर की ऐसा फिल्म है, जिसने उनके एक्टिंग स्किल्स को दुनिया के सामने लाया और उन्हें इंडस्ट्री में आगे बढ़ने में मदद की।

    प्रियंका को कैसे मिली कृष ?

    अब प्रियंका चोपड़ा ने अनुपम खेर संग बातचीत में ऐतराज को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे कृष के लिए राकेश रोशन ने उन्हें चुना और तय किया कि फिल्म में ऋतिक के साथ सिर्फ वही होंगी। कृष भी प्रियंका को ऐतराज के कारण ही मिली पाई थी।

    प्रियंका से कैसे मिले राकेश ?

    प्रियंका ने कहा, "राकेश सर ने मुझे एक अंतिम संस्कार में देखा और फिर उन्होंने मुझे कॉल किया। उन्होंने कहा, 'मैंने तुम्हें फ्यूनरल में देखा था, तुम बहुत सुंदर हो।' मैंने कहा, माफ कीजिएगा? मैंने सफेद सलवार-कुर्ता पहना था, कोई मेकअप नहीं किया था। खैर, राकेश रोशन मुझे बुला रहे थे और ये सब 'कहो ना प्यार है' के ठीक बाद की बात है। वो ऐतराज में मेरा काम देखना चाहते थे।"

    ऐतराज को लेकर क्यों परेशान हुईं एक्ट्रेस ?

    प्रियंका ने आगे बताया कि उन्हें इस बात ने परेशान कर दिया था कि राकेश रोशन, ऐतराज में उनका काम देखना चाहते थे। एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैंने अब्बास-मस्तान को फोन किया और कहा- 'देखो ये मेरी इज्जत का सवाल है, प्लीज उन्हें इंटरवल सीन मत दिखाना।' वो ऐसा सीन था जहां मैंने अक्षय के किरदार का शारीरिक शोषण किया था।"

    राकेश के सामने क्यों शर्मिंदा हुई प्रियंका ?

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, "उन्होंने (राकेश रोशन) वो सीन देखा और मुझे कृष में कास्ट कर लिया। मैं बहुत ज्यादा शर्मिंदा थी, मैंने उनकी आंखों में भी नहीं देख पा रही थी।"