'मैं किसी के रिश्ते में दरार नहीं बनना चाहती', इस वजह से अक्षय संग Priyanka Chopra ने दोबारा नहीं किया काम
अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने अंदाज ऐतराज वक्त और मुझसे शादी करोगी जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। हालांकि उनकी फिल्मों ने जितनी वाहवाही लूटी उतनी ही अफवाहें उनके रिश्ते को लेकर भी उड़ने लगीं। जिस वजह से दोनों ने साथ में काम करना बंद कर दिया। दरअसल ट्विंकल खन्ना ने गुस्से में आकर घर छोड़ दिया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां रहीं हैं जिनकी केमिस्ट्री ने न सिर्फ पर्दे पर आग लगाई है बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई है। ऐसी ही हॉट और परफेक्ट जोड़ी थी अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की। इन दोनों ने 'अंदाज', 'ऐतराज', 'वक्त' और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया। दोनों की जोड़ी को दर्शकों का भी खूब प्यार मिला।
हालांकि उनकी फिल्मों ने जितनी वाहवाही लूटी, उतनी ही अफवाहें उनके रिश्ते को लेकर भी उड़ने लगीं। बीच में ऐसी खबर आई कि अक्षय और प्रियंका के बीच अफेयर चल रहा है। इस बात का पता जब अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को लगा तो वो नाराज हो गईं। परिणामस्वरूप, दोनों ने एक-दूसरे के साथ काम करना बंद कर दिया।
इन दिनों प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इंटरव्यू में कोएल पुरी प्रियंका चोपड़ा से सवाल करते हैं कि उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम करना क्यों बंद कर दिया। इस सवाल के जवाब में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि "शायद इससे चीजें आसान हो जाती हैं। मैं कभी किसी के खुशहाल रिश्ते में दरार नहीं बनना चाहती थीं।"
रिश्तों की अहमियत को समझतीं हैं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका के इस बयान से साफ था कि वो रिश्तों की अहमियत को समझती हैं और किसी की जिंदगी में उलझन नहीं लाना चाहती थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने भी इस मामले से जुड़ा एक और खुलासा किया था। इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अक्षय प्रियंका के साथ फिल्म 'बरसात' में काम करने वाले थे, लेकिन शूटिंग शुरू होने से कुछ दिन पहले उन्होंने फिल्म छोड़ दी और बाद में बॉबी देओल को उनकी जगह कास्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें: लंदन में Priyanka Chopra ने फिल्मी अंदाज में मनाया करवा चौथ, ट्रैक सूट में तैयार होकर अनोखे फैशन से लूटी वाहवाही
ट्विंकल ने अफेयर की खबर सुन छोड़ दिया था घर
इसके अलावा सुनील दर्शन ने कहा था कि अक्षय कुमार फिल्म 'बरसात' के लीड हीरो थे। शूटिंग शुरू ही होने वाली थी, लेकिन अक्षय ने मुझे कॉल कर मिलने के लिए बुलाया और फिल्म में काम करने से मना कर दिया। उस समय उनके और ट्विंकल के बीच कुछ दिक्कतें चल रहीं थीं। ऐसी अफवाहें भी थीं कि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने घर छोड़ दिया था। अक्षय को समझना चाहिए था कि जब उनकी पत्नी भी इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं, तो वो सब कुछ समझती हैं। प्रियंका अपनी जगह सही थीं।"
अक्षय प्रियंका ने फिर साथ नहीं किया काम
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार के बीच ये विवाद भले ही कुछ समय के लिए रहा हो, लेकिन इसका असर उनकी प्रोफेशनल केमिस्ट्री पर भी पड़ा और इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ काम करना बंद कर दिया।
अक्षय और प्रियंका की अपकमिंग फिल्में
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'वेलकम 3', 'स्काईफोर्स', 'Jolly LLB 3', 'हाउसफुल 5', 'भूत बंगला' और 'साइको' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वहीं प्रियंका चाेपड़ा की दो हॉलीवुड फिल्में 'द ब्लफ' और 'हेड ऑफ स्टेट' रिलीज होने वाली है। जबकि बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' में भी प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।