फिल्मों में आएंगी Priyanka Chopra की बेटी? पापा Nick Jonas ने बता दिया 3 साल की मालती का फ्यूचर प्लान
Priyanka Chopra और Nick Jonas सालों से मनोरंजन जगत में अपनी-अपनी काबिलियत का झंडा लहरा रहे हैं। स्टार कपल की तरह उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस भी लाइमलाइट में रहती हैं। क्या वह भी अपने माता-पिता की तरह फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी? हाल ही में निक जोनस ने अपनी बेटी के फ्यूचर प्लांस के बारे में बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब माता-पिता स्टार्स हों तो उनके बच्चों का झुकाव भी फिल्मी दुनिया में होना कोई बड़ी बात नहीं है। कई स्टार किड्स फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा रहे हैं। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) भी अपने माता-पिता की तरह फिल्मी दुनिया में डेब्यू करेंगी या नहीं, इस बारे में सिंगर और एक्टर निक ने रिएक्शन दिया है।
3 साल की मालती मैरी सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अक्सर अपनी बेटी की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। कई बार वीडियोज में तो नन्ही मालती को गाना गाते हुए भी देखा गया है। वह अपने पापा के हर म्यूजिक शो में जाती हैं और कॉन्सर्ट का लुत्फ उठाती हैं। हाल ही में, निक जोनस से पूछा गया कि क्या वह और प्रियंका अपनी बेटी को कम उम्र में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ज्वॉइन करने की इजाजत देंगे या नहीं। इस बारे में सिंगर-एक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है।
बेटी को उड़ने देना चाहते हैं प्रियंका-निक
निक जोनस ने द केली क्लार्कसन शो में बेटी के मनोरंजन जगत ज्वॉइन करने के सवाल पर कहा, "हमने इस बारे में बहुत बात की है। यह उसकी पसंद होगी। हमारी एक तीन साल की बेटी है और उसे गाना बहुत पसंद है। मुझे लगता है कि मनोरंजन जगत में करियर बनाना शानदार है। बतौर पिता यह सोचना भी डरावना है कि मैं और मेरी पत्नी अपने करियर में किन-किन चीजों से गुजरे हैं। जिंदगी में आपका एक काम अपने बच्चों की सुरक्षा करना है, लेकिन साथ ही उन्हें उड़ने और अपनी जिंदगी जीने देना भी है।"
यह भी पढ़ें- 'मां-बाप से मिलने के लिए लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट', Priyanka Chopra की मां ने पोती को लेकर कही ऐसी बात
Photo Credit - Instagram
सॉकर नहीं इस चीज में है मालती की दिलचस्पी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी बेटी के क्राफ्ट को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दोनों अपनी लाडली को सॉकर प्ले के लिए भी ले जाती हैं, लेकिन उनका दिल वहां नहीं लगता है। बकौल निक जोनस, "मैं अपने माता-पिता का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने हमें रिस्क और चांस लेने दिया।"
Photo Credit - Instagram
निक ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने सपोर्ट को भी बैलेंस करने का काम किया। कभी-कभी थोड़ा डर भी लगता था। खैर, वो बहुत गा रही है। हालांकि, उसे सॉकर पसंद नहीं है। हमने उसे सॉकर प्रैक्टिस के लिए ले जाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं जा रही थी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।