Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मां-बाप से मिलने के लिए लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट', Priyanka Chopra की मां ने पोती को लेकर कही ऐसी बात

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 08 Mar 2025 08:33 AM (IST)

    प्रियंका चोपड़ा फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। अभिनेत्री की मां भी अक्सर एक्ट्रेस से जुड़े किस्से भी लोगों के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में प्रियंका की मां ने कहा कि आजकल के मां-बाप से अपॉइंटमेंट लेकर मिलते हैं और बच्चों को बस छुट्टियों में लेकर आते हैं। आइए आपको बताएं कि मधु चोपड़ा ने ऐसा क्यों कहा...

    Hero Image
    बच्चों से मिलने के लिए लेनी पड़ती है अपॉइंटमेंट (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Priyanka Chopra Mother on Grandchildren: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की बेटी मालती मैरी चोपड़ा आए दिन इंटरनेट पर वायरल रहती हैं। अक्सर ही मालती अपनी नानी मधु चोपड़ा के साथ भी स्पॉट होती हैं। प्रियंका की मां ने हाल ही में बेटी की फिल्मों और कास्टिंग को लेकर बात की थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि इस दौड़ते भागते जीवन में वो कितना वक्त अपनी बेटी और पोती के साथ बिता पाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोते-पोतियों के साथ समय बिताना है दुर्लभ

    मधु चोपड़ा से पूछा गया कि क्या वह मालती के साथ समय बिताने और बॉन्ड बनाने के साथ प्रियंका के साथ बिताए पलों को याद कर पाती हैं। पिंकविला के साथ हुई बातचीत में उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'इसकी भरपाई तो मैं नहीं कर सकती हूं। वो मालती के साथ मुझे बॉन्ड बनाने देती है, साथ और पास रहने देती है। इन सब चीजों को मैं एक विशेषाधिकार और सम्मान मानती हूं।' उन्होंने इस बात पर भी इशारा किया कि दादा-दादी के लिए अपने पोते-पोतियों के जीवन में इतना शामिल होना भी कितना रेयर है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- 'मेरे रंग से दिक्कत थी...' जब Salman Khan संग काम कर चुकी अदाकारा के दुश्मन बन गए थे Neil Nitin Mukesh

    मालती को बिगाड़ देती हैं नानी?

    परिवारों के बदलते स्वरूप पर विचार करते हुए वो कहती हैं, 'आज कल के बच्चे अपॉइंटमेंट लेकर मां बाप को मिलने जाते हैं। बच्चे सिर्फ छुट्टियों में लेकर आते हैं। ऐसा ना हो, भगवान न करे।' अभिनेत्री की मां ने इस बात पर जोर दिया कि वह कितनी भाग्यशाली महसूस करती हैं कि मालती को केवल छुट्टियों के दौरान मिलने के बजाय उसके साथ अच्छा खासा समय बिताने का मौका मिलता है।

    Photo Credit- X

    मधु चोपड़ा ने यह भी शेयर किया कि दादी बनना "दुनिया की सबसे अच्छी बात है।" उन्होंने कहा, 'ये मेरा जो मेरा इवोल्यूशन हुआ है ना; नानी बनना सबसे अच्छी बात है।' उन्होंने यह भी माना कि वो मालती के साथ समय बिताने के दौरान उसे पूरी तरह से बिगाड़ देती हैं और उनकी पोती को इसमें बड़ा मजा आता है।

    महेश बाबू के साथ आएंगी नजर

    प्रियंका ने साल 2018 में उमैद भवन पैलेस में निक जोनस से दो रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम मालती मैरी है। मालती का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है। प्रियंका अक्सर अपनी बेटी को इंडिया लेकर आती रहती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही राजामौली की फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसमें वो महेश बाबू के साथ काम करेंगी। 

    ये भी पढ़ें- K-Pop स्टार Jennie ने कॉपी कर लिया Alia Bhatt की फिल्म की गाना? सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाई खिल्ली