Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे रंग से दिक्कत थी...' जब Salman Khan संग काम कर चुकी अदाकारा के दुश्मन बन गए थे Neil Nitin Mukesh

    फिल्म इंडस्ट्री किस्सों से भरी हुई है। कुछ किस्से तो आज भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं। ऐसे ही एक किस्से के बारे में आज हम आपको बताएंगे जो Neil Nitin Mukesh से जुड़ा है। हाल ही में अभिनेता ने बताया कि फिल्म के सेट पर एक्ट्रेस को उनके रंग से दिक्कत हो गई थी। ये अदाकारा सलमान खान के साथ भी काम कर चुकी हैं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 05 Mar 2025 05:58 PM (IST)
    Hero Image
    फिल्म शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस से हुई दुश्मनी (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वह ‘जॉनी गद्दार’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘साहो’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। हाल ही में अभिनेता ने बॉलीवुड में अपने सफर को लेकर बात की और साथ ही एक पॉपुलर एक्ट्रेस के साथ हुई नोक-झोंक के बारे में भी बाताया। एक्टर ने बताया कि फिल्म के सेट पर उनकी अपनी ही को-स्टार के साथ भयंकर लड़ाई हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "कुछ ना कुछ प्रॉब्लम था तो"

    फिल्मीज्ञान के इंटरव्यू में नील नितिन मुकेश ने अपनी न्यू यॉर्क फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए किस्से के बारे में बताते हुए कहा कि शूटिंग के दौरान कैटरीना से उनकी लड़ाई हो गई थी। उन्होंने कहा, 'पहले दिन हमारी मुलाकात हुई तो हम बिल्कुल दोस्त नहीं, दुश्मन बन गए थे। पहला सीन हमारा साथ में हो रहा था और लड़ाई पे लड़ाई। हर बात कट किए जा रही थी (कैटरीना)। कुछ ना कुछ प्रॉब्लम थी तो मैं भी पूछे जा रहा था की प्रॉब्लम क्या है?'

    Photo Credit- X

    नील ने आगे कहा, 'फिर मालूम पड़ा की मेरे रंग से कुछ उनको प्रॉब्लम थी। फिर किसी किरदार से, जिस किस्म से मैं उससे कर रहा था। तो कुछ न कुछ वह मस्ती कर रही थीं मेरे साथ और मैं वहां पे बहुत नाराज हो रहा था क्यूंकि मैं आ रहा था एक इंटेंस जॉनी गद्दार से।'

    ये भी पढ़ें- सिनेमा में नाम कमाने आया था Manoj Kumar का छोटा भाई, 4 फिल्मों के बाद ही अचानक हो गया था गायब

    इस वजह से हो गई थी गलतफहमी

    एक्टर आगे बताते हैं, 'पढ़ा हूं एक्टिंग मैं। अपनी भाषा को अच्छे से जानता हूं। मैं कर रहा हूं अपनी कोशिश और अपनी मेहनत। जाहिर है, मेरे से बहुत बड़ी स्टार हैं, और उस समय भी थीं। तो मैं सोच रहा हूं कि मैं ऐसा क्या कर रहा हूं जो ठीक बैठ नहीं रहा?' वो कहते हैं कि सेट पर एक दिन जब उन्होंने अपना शॉट दिया, तो कैटरीना ने उन्हें डांट दिया। तब अभिनेता ने सोचा कि इस मुद्दे पर बात करेंगे और उनसे सारी गलतफहमी को दूर करेंगे। सवाल के जवाब में कैटरीना ने बताया कि वह नील नितिन मुकेश से गुस्सा नहीं थीं, बल्कि नर्वस थीं क्योंकि 'न्यू यॉर्क' से पहले तक उन्होंने सिर्फ कॉमेडी फिल्में ही की थीं। बाद में कैटरीना और नील नितिन मुकेश ने अपने मतभेद सुलझा लिए और दोस्ती हो गई थी।

    Photo Credit- X

    डूबते करियर पर की थी बात

    कैटरीना के अलावा अभिनेता ने अपने करियर के उन दिनों पर भी बात की जब उन्होंने संघर्ष से दोस्ती कर ली है। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह दो दशकों से काम कर रहे हैं, लेकिन हर फिल्म के बाद उन्हें फिर से काम ढूंढना पड़ता है। एक्टर ने कहा, ‘मैं अभी भी लोगों को मैसेज भेजता हूं, काम मांगता हूं। वो तुरंत जवाब देते हैं और कहते हैं, हां नील, अगर कुछ होगा तो हम आपको बताएंगे। ये मेरी ड्यूटी है कि मैं उन्हें याद दिलाऊं कि मैं मौजूद हूं। जब मैंने डेब्यू किया था, तो शायद दो-तीन साल में एक-दो नए एक्टर लॉन्च होते थे। लेकिन अब हर दूसरे हफ्ते एक नया एक्टर लॉन्च हो रहा है।'

    ये भी पढ़ें- Chhaava Worldwide Collection: इंटरनेशनल लेवल पर Vicky Kaushal की छाप, मंगलवार को भी नहीं लगा कमाई पर ब्रेक