Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    K-Pop स्टार Jennie ने कॉपी कर लिया Alia Bhatt की फिल्म की गाना? सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाई खिल्ली

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 05 Mar 2025 12:56 PM (IST)

    बॉलीवुड पर अक्सर कॉपी पेस्ट करने के आरोप लगता है। मगर इस बार जो मामला सामने आया है वो काफी अलग है। खबरें आ रही हैं कि के-पॉप स्टार ने Alia Bhatt की पॉपुलर फिल्म का गाना कॉपी कर लिया है। आइए आपको बताते हैं क्या है वो गाना और एक्ट्रेस की किस फिल्म से ये गाना लिया गया है।

    Hero Image
    आलिया भट्ट की फिल्म से चुराया थीम म्यूजिक? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कई फिल्म दर्जनों पिक्चर रिलीज होती हैं। जहां कुछ फिल्मों की कहानी नई होती है तो वहीं कई फिल्मों की कहानी साउथ की मूवीज से उठाई जाती हैं। मगर इस बार कोरिया के कलाकारों ने बॉलीवुड के कंटेंट को ही उठा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में के-पॉप बैंड ब्लैकपिंक की Jennie ने एक नया ट्रैक रिलीज किया था। ट्रैक जारी होने के कुछ देर बाद ही लोगों ने इसकी तुलना Alia Bhatt की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने से करने लगे। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कोरियन सिंगर ने इस गाने की धुन को फिल्म से कॉपी किया है।

    सिंगर ने कॉपी किया या हुआ इत्तेफाक?

    जाहिर सी बात सोशल मीडिया पर ऐसी बातों को वायरल होते देर नहीं लगती है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही इंटरनेट पर एक बहस छिड़ गई है। नेटिजन्स उनके ट्रैक लाइक जेनी और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के रानी के थीम सॉन्ग के बीच समानताएं ढूंढ रहे हैं। जहां कुछ लोगों को कहना है कि ये महज एक इत्तेफाक है। वहीं कुछ लोगों को इस पर विश्वास नहीं हो रहा है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- A.R Rahman के साथ काम कर चुकीं Kalpana Raghavendra ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में चल रहा सिंगर का इलाज

    लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

    इस बहस को हवा तब मिली जब लोगों ने दोनों गानों को कंपेयर किया। दोनों गानों की बीट्स, हुक और धुन के बीच काफी समानताएं देखी जा सकती हैं। ये गाना करण जौहर की फिल्म में आलिया भट्ट के किरदार रानी की एंट्री के वक्त बजता है। कुछ यूजर्स ने तो सिंगर को टारगेट करते हुए बॉलीवुड की ही चुटकी ले ली। एक सोशल मीडिया ने इस खबर से जुड़ी एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'बॉलीवुड गाने की चोरी करना पागलपन का काम है।' जबकि दूसरे ने कहा, 'प्रीतम की नकल करना मेरे बिंगो कार्ड में नहीं था।'

    Photo Credit- Instagram

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

    करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म में आलिया भट्ट के साथ रणवीर सिंह नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। आलिया भट्ट फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आई थीं। रणवीर और आलिया के अलावा मूवी में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी आदि कई मशहूर कलाकार नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 150 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 357 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

    ये भी पढ़ें- कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप संग काम कर चुकी हसीना निकली गोल्ड स्मगलर, पुलिस ने जब्त किया 14.80 KG सोना