Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप संग काम कर चुकी हसीना निकली गोल्ड स्मगलर, पुलिस ने जब्त किया 14.80 KG सोना

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 05 Mar 2025 08:06 AM (IST)

    सोना तस्करी के मामले में आपने कई लोगों का नाम सुना होगा मगर इस बार जो नाम सामने आया है वो काफी हैरान करने वाला है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा को हाल ही में की गई इंटरनेशनल ट्रिप के बाद पकड़ा गया है। पुलिस की निगाहें अभिनेत्री पर लंबे वक्त से गड़ी हुई थीं। आइए बताते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस क्या है गोल्ड स्मगलिंग का पूरा मामला।

    Hero Image
    सोना तस्करी करते पकड़ी गई रान्या राव (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा Ranya Rao को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों उनकी बढ़ती इंटरनेशनल ट्रिप्स पर पुलिस की नजर बनी हुई थी। अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि वो खुद को डीपीजी की बेटी बताती थीं और खुद को घर ड्रॉप करने के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों को बुलाती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस के पिता हैं IPS अफसर?

    वह 3 मार्च की रात दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंची थीं इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। डीआरआई के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रान्या राव ने ज्यादातर सोना अपने शरीर में पहना हुआ था। साथ ही कुछ सोना एक्ट्रेस ने अपने कपड़ों में छिपा रखा था। न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार, रान्या खुद को आईपीएस रामचंद्र राव की बेटी हैं बताती हैं जो मौजूदा समय में कर्नाटक पुलिस के हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डीजीपी के रूप में कार्यरत हैं।

    Photo Credit- X

    अधिकारियों को एक्ट्रेस पर शक तब शुरू हुआ जब उन्होंने 15 दिनों में चार बार दुबई ट्रैवल किया। डीआरआई अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या पुलिस या अन्य लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों के कर्मियों से रान्या को गोल्ड स्मगलिंग में कोई मदद मिल रही थी।

    ये भी पढ़ें- 'मेरे बेटे और पति को बुरी तरह...' विवादों में Ayesha Takia की फैमिली, पुलिस ने हसबैंड पर दर्ज किया मुकदमा?

    14 दिनों के लिए हिरासत में भेजी गईं रान्या

    हवाई अड्डे पर उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था। इस सोने का बाजार मूल्य करीब 12 करोड़ रुपये है जोकी की काफी बड़ी कीमत है। रान्या की गिरफ्तारी के बाद, उन्हें बेंगलुरु में डीआरआई हेडक्वार्टर ले जाया गया और वहां उनसे मामले की पूछताछ की गई। डीआरआई अधिकारी फिलहाल इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या वह अकेले ही ये काम कर रही थीं या दुबई और भारत के बीच चल रहे किसी बड़े गोल्ड स्मगलिंग नेटवर्क में वो एक हिस्सेदार थीं। 

    Photo Credit- Instagram

    सुपरस्टार सुदीप के साथ कर चुकी हैं काम

    रान्या राव को लेकर सामने आई इस खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों पर एक सवाल बन गया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी इस खबर को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। रान्या फेमस एक्टर सुदीप के साथ ‘मानिक्या’ (2014) में काम कर चुकी हैं। पुलिस अधिकारियों का मामले पर कहना है कि वो रान्या के सभी संबंधों की गंभीरता से जांच करेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी दोषी इस नेटवर्क से बच के भाग न पाए।

    ये भी पढ़ें- विवादित बयान मामले में अभिनेता Mithun Chakraborty को मिली राहत, कोर्ट ने F.I.R पर लगाई रोक