Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवादित बयान मामले में अभिनेता Mithun Chakraborty को मिली राहत, कोर्ट ने F.I.R पर लगाई रोक

    फिल्मी दुनिया के नाम कमाने के अलावा अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने राजनीति के गलियारे में भी खूब शोहरत हासिल की है। इस दौरान कई बार उनका नाम विवादों में रहा है। पार्टी की एक बैठक दौरान मिथुन ने एक ऐसा बयान दिया था जिसको लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में बवाल मचा गया था और एक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग होने लगी थी।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 04 Mar 2025 09:25 PM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता: भाजपा नेता और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को विवादित टिप्पणी से संबंधित मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट से मंगलवार को राहत मिल गई। न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष ने कोलकाता के बिधाननगर दक्षिण थाने में दर्ज एफआइआर पर रोक लगा दी है। नतीजतन, पुलिस फिलहाल मिथुन के खिलाफ कोई जांच नहीं कर सकेगी। मामले की अगली सुनवाई 20 मई को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला

    मालूम हो कि पिछले साल नवंबर में मिथुन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कोलकाता के पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र में भाजपा की सदस्यता अभियान बैठक में कहा था कि हिंदुओं का अपमान करने वाले को वह जिंदा गाड़ देंगे। कौशिक साहा नामक व्यक्ति ने बिधाननगर दक्षिण थाने में मिथुन की इस टिप्पणी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    ये भी पढ़ें- 'बार-बार कर रही थी मिलने की जिद'...जब एक फैन ने Mithun Chakraborty से की जबरन शादी, फिर चली गई अपने घर

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    साहा की शिकायत थी कि यह टिप्पणी भड़काऊ है और इससे कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसी संदर्भ में कोलकाता पुलिस के बहूबाजार थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद मिथुन ने एफआइआर खारिज करने की मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    हालांकि, अब कोर्ट की सुनवाई के बाद फैसला अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के पक्ष में आ गया है। इसके बाद मिथुन की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है, उसका इंतजार सबको है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है कि किसी विवाद को लेकर एक्टर का नाम चर्चा में रहा है। इससे पहले भी अपने बेबाक बयानों को लेकर वह सुर्खियों में रहे हैं। 

    इस मूवी में नजर आएंगे मिथुन 

    राजनीति से हटकर गौर किया जाए बतौर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की तरफ तो बता दें कि वह हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं के फेहरिस्त में शामिल होते हैं। 74 साल की उम्र में भी वह अपनी स्क्रीन प्रजेंस से फैंस का दिल आसानी से जीत लेते हैं। गौर किया जाए मिथुन की अपकमिंग फिल्म की तरफ तो उसका नाम द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर है।

    जिसका निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री कर रहे हैं। फिल्म का शानदार टीजर रिलीज किया जा चुका है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती की झलक देखने को मिली। बता दें कि 15 अगस्त 2025 को ये मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। इससे पहले मिथुन विवेक की मूवी द कश्मीर फाइल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं, जोकि बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।

    ये भी पढ़ें- 'देश में किस तरह की चीजें...' The Delhi Files में दिखाया जाएगा CAA-NRC का मुद्दा? Pallavi Joshi ने किया खुलासा