Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बार-बार कर रही थी मिलने की जिद'...जब एक फैन ने Mithun Chakraborty से की जबरन शादी, फिर चली गई अपने घर

    मिथुन चक्रवर्ती का नाम बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में आता है। एक्टर ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘मृगया’ से की थी जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। हाल ही में एक इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने बताया कि तुर्किये से दो महिलाएं उनसे शादी करने आई थीं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 09 Feb 2025 09:09 PM (IST)
    Hero Image
    मिथुन चक्रवर्ती को लड़की ने किया प्रपोज (Photo: Instagram)

    दीपेश पांडेय, मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर और नेता हैं। फैंस उन्हें प्यार से मिथुन दा कहकर बुलाते हैं। मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून, 1950 को कोलकाता में हुआ था। उनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। हाल ही में एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिथुन चक्रवर्ती से मिलने पहुंच गईं दो बहनें

    अपने पसंदीदा सितारों के लिए प्रशंसकों की दीवानगी को लेकर कई बार कुछ अविश्वसनीय कहानियां भी सुनने को मिलती हैं। डिस्को डांसर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के लिए तो भारत के साथ-साथ विदेशी प्रशंसकों में भी खूब दीवानगी रही। ऐसी ही एक घटना के बारे में मिथुन बताते हैं,‘कुछ साल पहले तुर्किये से दो लड़कियां मेरे होटल में आई थीं। मेरे मैनेजर ने बताया कि वे बार-बार मुझसे मिलने की जिद कर रही हैं। जब मैं उनसे मिला, वो दो बहनें थीं।'

    'उनमें से एक ने अपना परिचय बताते हुए कहा कि ये मेरी बड़ी बहन है और आपसे शादी करना चाहती है। अगर आप इनसे शादी नहीं करते हैं तो ये कुछ गलत कदम उठा लेंगी। यह सुनकर मुझे लगा कि ये तो बहुत खतरनाक बात है।'

    यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty से रिश्ता टूटने के बाद सदमें में चली गई थी दिवंगत अभिनेत्री, बात करना तक कर दिया था बंद

    तुर्किये से शादी करने आई थीं लड़कियां

    फिर मैंने दोनों से बात की, उन्हें समझाया कि अभी आप लोग जाओ। अगली बार जब मैं तुर्किये आऊंगा तो मैं इस बारे में कुछ करूंगा। हमारे धर्म में तो ऐसा कुछ होता नहीं। उस समय तो मैंने उन्हें भेज दिया, लेकिन एक साल के बाद वे फिर आ गईं और जिद करने लगीं कि अब तो हम नहीं जाएंगे। फिर मैंने यह बात पत्नी को बताई और पूछा कि अब क्या करूं?

    लड़की ने बताया मिथुन थे उनके पहला क्रश

    मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा,'उनसे बात करने के बाद मैं फिर उन लड़कियों के पास गया और कहा कि तुम्हारी क्या मर्जी है...वो करो। फिर उस लड़की ने मुझे एक अंगूठी दी, वो मैंने पहन ली। मैंने उसे एक अंगूठी पहना दी। बस हो गई हमारी शादी। फिर मैंने उससे पूछा कि अब क्या? तो उसने कहा कि अब मैं तुर्किये वापस जाऊंगी, वहां सेटल हो जाऊंगी। आप अपने घर वापस जाइए। वह अब इस घटना को यादकर हंसती है। मैं उसका क्रश था और उसकी मुझसे शादी करने की इच्छा भी पूरी हो गई। अब वह अपने देश में पति के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही है।’

    यह भी पढ़ें: यूपी में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, क्या लगे आरोप? कोर्ट में सुनवाई की तारीख तय