Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Delhi Files Teaser: कश्मीर के बाद अब दिल्ली की बारी, खुलेगी इतिहास की पुरानी किताब, रिलीज हुआ टीजर

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 09:42 AM (IST)

    The Delhi Files Teaser Video द कश्मीर फाइल्स जैसी शानदार मूवी बनाने वाले निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर का एलान बहुत पहले कर चुके हैं। अब इस मूवी का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की झलक देखने को मिल रही है। आइए इस टीजर पर एक नजर डालते हैं।

    Hero Image
    दिल्ली फाइल्स का टीजर आया सामने (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।The Delhi Files Teaser Release: निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) को फिल्म द कश्मीर फाइल्स के लिए काफी लोकप्रियता हासिल हुई। घाटी के नरसंहार के मंजर को उन्होंने अपनी फिल्म के जरिए दर्शकों के सामने पेश किया। इसी तरह की सच्ची घटना के इतिहास के पन्ने को पलटने की जिम्मेदारी उन्होंने एक बार फिर से उठाई है और उनकी अपकमिंग मूवी द दिल्ली फाइल्स (The Delhi Files) के जरिए वह इसे धरातल की पृष्ठभूमि पर पेश करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म का लेटेस्ट टीजर 26 जनवरी के खास मौके पर मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है। जिसमें द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की झलक देखने को मिल रही है।

    द दिल्ली फाइल्स का टीजर हुआ रिलीज 

    लंबे समय से विवेक अग्निहोत्री फिल्म द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर को लेकर चर्चा में हैं। बीते साल उनकी इस मूवी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई थी और अब इसका लेटेस्ट टीजर सामने आ गया है। जिसे निर्माताओं ने आई एम बुद्धा यूट्यूबल चैनल पर लॉन्च किया है। 

    ये भी पढ़ें- The Delhi Files Release Date: सस्पेंस खत्म! अब खुलेगा बंगाल का चैप्टर, 'द दिल्ली फाइल्स' की रिलीज डेट OUT

    टीजर के जरिए दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का द दिल्ली फाइल्स से पहला लुक भी आउट हो गया है, जिसमें वो एक सुनसान कॉरिडोर में जलती हुई जीभ के साथ भारतीय संविधान का पाठ करते हुए दिख रहे हैं। उनका लुक काफी टफ है, सफेद दाढ़ी के साथ और पूरे जोश के साथ संविधान पढ़ते हुए।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    ये क्लिप काफी एक्साइटमेंट क्रिएट कर रहा है, और मिथुन का इंटेंस अंदाज साफ नजर आ रहा है। ये फिल्म, जो विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट की है, भारत के इतिहास, राजनीति और समाज पर जरूरी सवाल उठाएगी, और ये अग्निहोत्री की उसी बोल्ड और सोचने पर मजबूर करने वाली स्टोरीटेलिंग को जारी रखेगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो फिल्म का टीजर काफी शानदार है और फैंस इस पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। 

    कब रिलीज होगी द दिल्ली फाइल्स 

    फिल्म के टीजर और मिथुन चक्रवर्ती के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ ही निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। जिसके आधार पर 15 अगस्त 2025 को द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में मिथुन के अलावा अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर और गोविंद नामदेव जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। देखना ये दिलचस्प होगा कि द कश्मीर फाइल्स की तरह इस मूवी को भी सफलता मिलती है या नहीं।

    ये भी पढ़ें- Pallavi Joshi पति Vivek Agnihotri के साथ पांचवी फिल्म की कर रही तैयारी, Kashmir Files से मिली थी शोहरत