Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे बेटे और पति को बुरी तरह...' विवादों में Ayesha Takia की फैमिली, पुलिस ने हसबैंड पर दर्ज किया मुकदमा?

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 08:49 PM (IST)

    सलमान खान की कमबैक फिल्म वॉन्टेड से फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर वह चर्चा में बनी रहती हैं। फिलहाल उनके पति फरहान आजमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर आयशा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और पूरा मामला स्पष्ट किया है।

    Hero Image
    आयशा टाकिया और उनकी फैमिली (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक वक्त पर सिनेमा जगत की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार आयशा टाकिया (Ayesha Takia) अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी रहती थीं। काफी समय पहले उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक ले लिया है और अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन इस वक्त अपने पति फरहान आजमी को लेकर आयशा का नाम सुर्खियों में आ गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर है कि देर रात गोवा पुलिस ने अभिनेत्री के पति (Ayesha Takia Husband) के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और हंगामा काटने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले को लेकर आयशा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

    आयशा ने किया रिएक्ट 

    इस मामले को लेकर आयशा टाकिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इंस्टा स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने पति का पक्ष रखा है और पूरे मामले की सच्चाई बताई है। वॉन्टेड फिल्म अभिनेत्री ने अपने दावे में कहा है- 

    ये भी पढे़ें- Chhaava से पहले एक्टर की बॉक्स ऑफिस पर सोती किस्मत का सितारा बनी ये हीरोइन, करवा दिया मालामाल

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    बीती रात हमारे परिवार के लिए काफी भयावह थी। मेरे पति और बेटे को बुरी तरह से धमकाया गया। गोवा के गुंडों ने उन हमला किया और प्रताड़ित किया। उन्होंने पुलिस के साथ भी हाथापाई की, जिनको मेरे पति ने अपनी सुरक्षा के लिए बुलाया था। 150 लोगों की भीड़ से बचने के लिए मेरे हसबैंड ने पुलिस को 100 डायल किया था।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    लेकिन हैरानी तब हुई जब उनके खिलाफ उल्टा केस दर्ज कर दिया गया है। हमारे पास सीसीटीवी के फुटेज हैं, जिन्हें समय आने पर अधिकारियों के सामने पेश किया जाएगा। हम जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और हमें भारतीय कानून व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। 

    क्या है पूरा मामला 

    हिंदुस्तान रिपोर्ट्स की अनुसार आयशा टाकिया के फरहान आजमी पर देर रात ईस्ट गोवा के कैंडोलिम क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर कथित आरोप के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने और अन्य दो लोगों ने स्थानीय निवासियों के साथ झड़प की और बवाल काटा। जिसके बाद पुलिस को उनके खिलाफ एक्शन लेना पड़ा। 

    बाद एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने पति के समर्थन में लंबा चौड़ा नोट लिखा है और इन आरोपों का खंडन किया है। बता दें कि आयशा ने साल 2009 में फरहान आजमी के साथ निकाह किया और फिल्म दुनिया को छोड़ दिया और इनका एक बेटा भी है।

    ये भी पढ़ें- डिलीट करने के बाद Ayesha Takia की इंस्टाग्राम पर वापसी, ट्रोलर्स से कहा - देखा मैंने रिएक्ट नहीं किया?