Chhaava से पहले एक्टर की बॉक्स ऑफिस पर सोती किस्मत का सितारा बनी ये हीरोइन, करवा दिया मालामाल
बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्हें फिल्मों के लिए लकी मैसकॉट माना जाता है। उनकी एंट्री फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की गारंटी बन जाती है। इसका ताजा उदाहरण विक्की कौशल की फिल्म छावा है। जो जादू छावा ने दिखाया वह विक्की की अन्य फिल्में नहीं कर सकीं। आइए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में जो अपने को-स्टार्स के लिए बॉक्स ऑफिस पर लकी साबित हुई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कहा जाता है कि मेहनत के साथ-साथ किस्मत भी जीवन में अहम भूमिका निभाती है। बॉलीवुड में यह बात काफी हद तक सच साबित होती है। कई अभिनेता सालों से इंडस्ट्री में हैं, लेकिन वे सिर्फ सहायक किरदारों तक ही सीमित रह गए। वहीं, अक्षय कुमार और विक्की कौशल जैसे कई ऐसे सितारे भी हैं, जो साल में कई फिल्में तो कर रहे हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल रही।
कहा जाता है कि कुछ लोग किस्मत बदलने वाले साबित होते हैं, और बॉलीवुड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। आइए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में, जिनकी फिल्मों में एंट्री ने उनके को-स्टार्स की बॉक्स ऑफिस पर सोई किस्मत जगा दी और वह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई।
रश्मिका मंदाना - विक्की कौशल
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। यह उनके करियर की सबसे बड़ी और यादगार फिल्मों में से एक बन गई है। विक्की की प्रतिभा पर कभी कोई संदेह नहीं था, लेकिन कमर्शियल रूप से इतनी बड़ी हिट देंगे, यह शायद फैंस के लिए भी हैरानी की बात रही।
यह भी पढ़ें: Chhaava Collection: 2025 की इन पांच फिल्मों को छावा ने चटाई धूल, 4 दिन में ही चौपट कर दिया कलेक्शन
रियल लाइफ में जहां कटरीना कैफ को विक्की की 'लकी चार्म' कहा जाता है, वहीं बड़े पर्दे पर रश्मिका मंदाना ने उनके लिए यही भूमिका निभाई। आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि साउथ सिनेमा में रश्मिका ने अब तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है, इसीलिए उन्हें वहां का 'लकी चार्म' भी कहा जाता है।
Photo Credit- Youtube
कियारा आडवाणी -सिद्धार्थ मल्होत्रा
कियारा आडवाणी को भी बॉलीवुड का लकी चार्म माना जाता है। खुद करण जौहर भी मान चुके हैं कि वह धर्मा प्रोडक्शन के लिए बेहद लकी हैं। वैसे अगर आपको याद हो 2014 से लेकर 2019 तक सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक के बाद एक फिल्म फ्लॉप हो रही थी। उन्होंने 'इत्तेफाक', 'बार-बार देखो', 'अ जेंटलमेन' और 'मरजावां' जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकीं। जब साल 2021 में उन्होंने फिल्म 'शेरशाह' की तो उनका बॉलीवुड करियर तो ट्रैक पर आया ही, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता के झंडे गाड़ दिए। फिल्म में कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
Photo Credit- Instagram
आयशा टाकिया- सलमान खान
सलमान खान आज भले ही बॉलीवुड के दबंग स्टार हो, लेकिन फिल्मों के मामले में वह भी काफी बुरा समय देख चुके हैं। 2006 से 2008 तक उन्होंने 13 फिल्मों में काम किया और इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा। साल 2009 में उन्होंने प्रभु देवा की फिल्म वॉन्टेड में काम किया और इस फिल्म में उनके अपोजिट आयशा टाकिया नजर आईं। आयशा इस फिल्म के लिए लकी मैसकॉट निकली। भले ही आयशा का बॉलीवुड करियर लंबा नहीं रहा, लेकिन 'वॉन्टेड' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और सलमान खान के करियर को फिर से ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
Photo Credit- Imdb
अमीषा पटेल-सनी देओल
अमीषा पटेल को भी बॉलीवुड की 'लकी मैसकॉट' कहा जा सकता है। वह जिस भी फिल्म में होती हैं अधिकतर वह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो जाती हैं। ऋतिक रोशन के अपोजिट कहो न प्यार है से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं अमीषा पटेल ने सनी देओल की बॉक्स ऑफिस पर सोई किस्मत को जगाने का काम किया था। साल 2001 में रिलीज फिल्म गदर: एक प्रेम कथा से पहले सनी देओल की अर्जुन पंडित से लेकर चैम्पियन, फर्ज, कहर और इसकी टोपी उसके सर जैसी कई फिल्में फ्लॉप हुई थी। हालांकि, गदर एक ने जितना बड़ा रिकॉर्ड बनाया, उससे भी बड़ा रिकॉर्ड साल 2023 में गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया।
Photo Credit- Imdb
कियारा आडवाणी- शाहिद कपूर
कियारा आडवाणी सिर्फ पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए ही लकी साबित नहीं हुईं, बल्कि उन्होंने शाहिद कपूर के करियर में भी चार चांद लगा दिए। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' में पहली बार कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में दिखाई दीं। फिल्म में उन्होंने प्रीति का किरदार निभाया। दोनों की जोड़ी और कहानी को इतना पसंद किया गया कि ये शाहिद के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।