Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahabharatham पर SS Rajamouli का बड़ा खुलासा, ड्रीम प्रोजेक्ट के हीरो का चल गया पता

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 28 Apr 2025 04:29 PM (IST)

    SS Rajamouli अपनी नई फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसमें महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं उनके ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस फिल्म में एक मशहूर साउथ एक्टर की एंट्री पक्की हो गई है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटे SS Rajamouli (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। SS Rajamouli Next Film Update: एसएस राजामौली की आखिरी फिल्म 'RRR' ने इतिहास रचते हुए ऑस्कर जीतकर देश का मान बढ़ाया था। तब से ही फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, राजामौली सुपरस्टार महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के साथ अपने मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट 'SSMB29' पर काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसी बीच हैदराबाद में हुए एक खास इवेंट के दौरान राजामौली ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नानी बनेंगे महाभारत का हिस्सा

    दरअसल, राजामौली हैदराबाद में आयोजित नानी की फिल्म 'हिट 3' के प्री-रिलीज इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान होस्ट और एक्ट्रेस सुमा कनकला ने उनसे महाभारत में कास्टिंग को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि क्या नानी भी इस ग्रैंड प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे? इस पर राजामौली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "सिर्फ नानी की कास्टिंग अब तक फाइनल हुई है।" उनके इस बयान के बाद इवेंट में मौजूद दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और खुशी का इजहार किया।

    Photo Credit- X

    महाभारत के बाद की प्लानिंग

    राजामौली ने यह भी साफ कर दिया कि वह पहले महेश बाबू स्टारर 'SSMB29' की शूटिंग पूरी करेंगे और फिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर पूरी तरह से फोकस करेंगे। महाभारत को लेकर पहले से ही दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है और अब नानी के नाम पर मुहर लगने से फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

    ये भी पढ़ें- मंदी में बॉलीवुड का सहारा बन रही साउथ फिल्मों की हिंदी डब? Nani ने कहा- 'सिर्फ एक अच्छी फिल्म...'

    नानी ने जताया आभार

    इवेंट के दौरान नानी ने भी स्टेज से राजामौली को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें मैसेज कर इन्वाइट किया था। वो अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे, लेकिन फिर भी उन्होंने आने के लिए हां कह दिया। मुझे नहीं पता था कि वह आएंगे या नहीं, लेकिन उनका यहां आना मेरे लिए बहुत स्पेशल है।"

    Photo Credit- X

    नानी ने राजामौली की पत्नी रामा राजामौली का भी जिक्र किया और कहा, "मैं रामा गरु से भी बहुत प्यार करता हूं। उन्होंने और वल्ली गरु ने हमेशा मुझे बहन जैसा अपनापन दिया है।"

    1 मई को रिलीज होगी 'हिट 3'

    'हिट 3' में नानी आक्रामक पुलिस अफसर *अर्जुन सरकार* की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन शैलेश कोलानू ने किया है और इसमें नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी नजर आएंगी। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और सूर्या की 'रेट्रो' से टक्कर लेगी। 'हिट' फ्रेंचाइजी के पहले दो पार्ट्स को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

    ये भी पढ़ें- Karan Johar या संजय लीला भंसाली नहीं, ये हैं सबसे महंगे डायरेक्टर; एक फिल्म के लिए लेते हैं 200 करोड़