Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदी में बॉलीवुड का सहारा बन रही साउथ फिल्मों की हिंदी डब? Nani ने कहा- 'सिर्फ एक अच्छी फिल्म...'

    बीते कुछ सालों से नॉर्थ में साउथ फिल्मों का क्रेज चल रहा है। साउथ की हिंदी डब को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नानी ने एक हालिया इंटरव्यू में हिंदी डब के बदौलत बॉलीवुड को बचाने के सवाल पर रिएक्शन दिया है। जानिए अभिनेता ने क्या कहा है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 27 Apr 2025 08:51 AM (IST)
    Hero Image
    नानी ने बॉलीवुड के बुरे दौर पर की बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्या साउथ की डब फिल्में बॉलीवुड को बचा रही हैं? यह सवाल पूछा गया साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नानी (Nani) से जो इन दिनों अपनी फिल्म हिट: द थर्ड केस (HIT: The Third Case) का प्रमोशन कर रहे हैं। नानी ने बॉलीवुड के चल रहे बुरे दिन और बचाने वाले स्टेटमेंट पर खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड को बहुत गिनी-चुनी फिल्में हिट मिली हैं। बीते साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में पुष्पा 2 और कल्कि 2898 एडी शामिल थीं। इन फिल्मों का हिंदी डब खूब पसंद किया गया। ऐसे में आए दिन सवाल उठते हैं कि क्या बॉलीवुड की सिर्फ हिंदी डब पर टिकी हुई है। इस बारे में नानी ने क्या कहा है। 

    बॉलीवुड को बचा रही साउथ की डब

    नानी ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में साउथ डब की बदौलत बॉलीवुड को बचाने के सवाल पर कहा, "मुझे लगता है कि बचत करना गलत शब्द है लेकिन मुझे लगता है कि इसे बैलेंस करना सही शब्द है। कभी-कभी तेलुगु में भी मंदी आ जाती है और फिल्में 3-4 महीने तक नहीं चलती हैं। पिछली गर्मियों में हमने इसके चक्कर में थिएटर बंद कर दिए थे। पीक सीजन में कोई भी फिल्म नहीं चल रही थी। हम हर बार दोगुनी ताकत के साथ वापस आते हैं, जो हिंदी में भी होगा।"

    यह भी पढ़ें- Entertainment News: फिल्म सूर्याज सैटर्डे में फिर दिखेगा साउथ एक्टर नानी का एक्शन, बोले- मेरी हर फिल्म पैन इंडिया होगी

    Nani

    Photo Credit- Instagram

    ऑडियंस को अच्छी फिल्म की तलाश

    हिट एक्टर का कहना है कि ऑडियंस सिर्फ अच्छी फिल्में चाहती है, चाहे किसी भी भाषा की हो। बकौल एक्टर, "अब अच्छी बात यह है कि हर कोई सिर्फ एक अच्छी फिल्म चाहता है, चाहे वह किसी भी भाषा की हो। हर कोई सिर्फ एक अच्छी फिल्म चाहता है। यही बात हमें बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए इंस्पायर करती हैं।"

    Nani Movie

    Photo Credit- Instagram

    हिंदी सिनेमा का खत्म होगा सूखा?

    नानी ने आगे कहा, "हिंदी सिनेमा ने कुछ बेहतरीन फिल्में बनाई हैं जिन्हें हम देखते हुए बड़े हुए हैं और मुझे यकीन है कि यह फिल्म फिर से बहुत तेजी से वापसी करेगी। कभी-कभी आपको ऐसे सूखे दौर की जरूरत होती है, ताकि आप रुककर चेक कर सकें, इंजन को फिर से चालू कर सकें और दोगुनी ताकत के साथ वापस आ सकें।"

    यह भी पढे़ें- 'सबकुछ नेचुरल लगेगा...' Nani ने Hit 3 की 'एनिमल' से तुलना पर जताया ऐतराज, कॉप ड्रामा पर आधिरित है फिल्म