Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hit 3 Trailer Out: मारधाड़ से भरपूर है हिट का तीसरा पार्ट, ट्रेलर में नानी का दिखा खूंखार अवतार

    नानी के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच हिट 3 का ट्रेलर (Hit 3 Trailer) मेकर्स ने जारी कर दिया है। फिल्म में वह एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दमदार डायलॉग से भी नानी ने लोगों का दिल जीतने का काम किया है। आइए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 14 Apr 2025 05:57 PM (IST)
    Hero Image
    हिट 3 का दमदार ट्रेलर हुआ आउट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तेलुगु सिनेमा के पॉपुलर एक्टर नानी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सिनेमा लवर्स उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। दमदार एक्टिंग की बदौलत उन्हें नेचुरल स्टार के तौर पर भी जाना जाता है। अब नानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हिट: द थर्ड केस' का ट्रेलर जारी किया जा चुका है। आइए जानते हैं कि सैलेश कोलानू के निर्देशन में बनी हिट 3 के ट्रेलर में क्या खास देखने को मिला है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिट 3 के ट्रेलर में क्या खास दिखा?

    3 मिनट का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। इसकी शुरुआत में ही नानी को पुलिस वाले के किरदार में दिखाया गया। फिल्म की कहानी उनके किरदार अर्जुन सरकार के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर में उनके कुछ डायलॉग सभी का ध्यान खींचते हैं, जिसमें एक यह भी है कि अपराधी को केवल दो ही तरीके से जीने देना चाहिए। 10 फीट की कोठरी में या फिर 6 फीट की कब्र में।

    हिट 3 का तीसरा मामला 9 महीने के बच्चे के अपहरण का है, जिसे बचाने की भीख उसकी मां मांगती नजर आती हैं। बता दें कि फिल्म में उस बच्चे की मां का रोल भी काफी अहम है। ट्रेलर में दिखाया गया कि अर्जुन पूरी तैयारी के साथ उस बच्चे को बचाने की खोज पर निकल पड़ता है। इसके बाद एक दुश्मन नानी के किरदार से कहता है कि 'तुम यहां से जिंदा नहीं जा सकते हो।' इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, 'मैंने अपने करियर की शुरुआत से ही ऐसा सुना है।'

    ये भी पढ़ें- Arshad Warsi पर निशाना साधने का Nani को है पछतावा, बोले- शब्दों का चयन था गलत

    कब रिलीज होगी हिट 3?

    नानी की इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है। अगर आपको भी साउथ सिनेमा की फिल्म पसंद है, तो खुशी की बात यह है कि इसकी रिलीज के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि हिट फिल्म का तीसरा पार्ट सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज होगा।

    Photo Credit- Instagram

    ट्रेलर में एक खास संवाद यह भी सुनाई देता है, जब अर्जुन (नानी) की खास दोस्त (श्रीनिधि शेट्टी) उनसे पूछती है कि उसे अर्जुन के नाम से बुलाए या सरकार से। इसका जवाब देते हुए एक्टर कहते हैं कि जब मैं लोगों के बीच होता हूं, तो मुझे अर्जुन कहना चाहिए और अपराधियों के बीच हूं, तो मुझे सरकार कहना चाहिए। ट्रेलर के अंत में जनता कहती है कि अबकी बार अर्जुन सरकार। 

    ये भी पढ़ें- फिल्म सूर्याज सैटर्डे में फिर दिखेगा साउथ एक्टर नानी का एक्शन, बोले- मेरी हर फिल्म पैन इंडिया होगी