Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सबकुछ नेचुरल लगेगा...' Nani ने Hit 3 की 'एनिमल' से तुलना पर जताया ऐतराज, कॉप ड्रामा पर आधिरित है फिल्म

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 01:40 PM (IST)

    हिट द थर्ड केस के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस इसकी तुलना एनिमल और मार्को जैसी फिल्म के साथ करने लगे। सैलेश कोलानू द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म हिट 3 लोकप्रिय हिट फ्रैंचाइज़ी की अगली किस्त है। हिट एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है और इसमें काफी मारधाड़ दिखाई गई है। अब रणबीर कपूर की फिल्म से इसकी तुलना पर नानी ने सवाल उठाए।

    Hero Image
    फिल्म हिट 3 में नानी का किरदार (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। निर्देशक सैलेश कोलानू की मच अवेटेड फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’(HIT: The 3rd Case) के निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म का एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज किया। इस मूवी में अभिनेता नानी (Nani) ने मुख्य भूमिका निभाई है। धमाकेदार ट्रेलर को देखकर फैंस काफी खुश नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता नानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए कहा,“चलो 1 मई को हमारी पसंदीदा जगह पर मिलते हैं। थिएटर।”

    हैदराबाद में हुआ था ट्रेलर लॉन्च

    इस फिल्म में नानी का सबसे उग्र और हिंसक अवतार देखने को मिला। हालांकि वहीं कुछ लोग इसकी तुलना एनिमल, किल और मार्को जैसी फिल्मों से करने लगे। इन सभी फिल्मों में काफी ज्यादा खून-खराबा और हिंसा दिखाई गई है। हैदराबाद में ट्रेलर लॉन्च के मौके पर, नानी ने कहा कि फिल्म में हिंसा का मिश्रण होगा जिसे बहुत ही सहजता से दिखाया गया है।

    यह भी पढ़ें: Hit 3 Trailer Out: मारधाड़ से भरपूर है हिट का तीसरा पार्ट, ट्रेलर में नानी का दिखा खूंखार अवतार

    (फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम)

    एनिमल से तुलना करने को किया मना

    नानी ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि 'हिट 3' को एनिमल, किल या मार्को के समान श्रेणी में रखा जाना चाहिए। यह फिल्म एक अलग व्याकरण का पालन करती है। एक बार जब आप पूरी फिल्म देख लेंगे, तो सब कुछ इतना स्वाभाविक लगेगा कि हिंसा नजर नहीं आएगी। जब इमोशन्स काफी स्ट्रॉन्ग होते हैं, तो हिंसा काम करती है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण एसएस राजामौली सर हैं। ट्रेलर में जो हिंसक लग सकता है, वह फिल्म में सहजता से घुलमिल जाएगा।"

    हिट 3 में 9 महीने के बच्चे का अपहरण

    हिट 3 का ट्रेलर एक मनोरंजक दृश्य के साथ शुरू होता है जो नानी के किरदार अर्जुन सरकार के किरदार को सेट करता है जोकि स्क्रीन पर काफी उग्र नजर आता है। वह एक खौफनाक आदर्श वाक्य पर जीता है- एक अपराधी के पास केवल दो गंतव्य होते हैं - 10 फीट की कोठरी या 6 फीट की कब्र। कहानी 9 महीने के बच्चे के अपहरण के साथ शुरू होती है।

    कौन-कौन से किरदार आएंगे नजर?

    फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी मृदुला के रूप में, सूर्या श्रीनिवास एएसपी रवि के रूप में, आदिल पाला एसआई जुबैर अहमद खान के रूप में, राव रमेश डीजीपी नागेश्वर राव के रूप में, आदर्श बालकृष्ण रघु के रूप में, ब्रह्माजी आर शिंदे के रूप में, रवि मारिया जयराम के रूप में और मगंती श्रीनाथ अभिलाष के रूप में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Arshad Warsi पर निशाना साधने का Nani को है पछतावा, बोले- शब्दों का चयन था गलत