Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '... तो काजोल होतीं Tanvi The Great की हीरोइन', सवाल के जवाब में अनुपम खेर ने कहा- वह अच्‍छी दिखती हैं

    अनुपम खेर ने अपनी निर्देशित फिल्म तन्वी द ग्रेट के ट्रेलर लॉन्च के बारे में बात करते हुए फिल्‍म अभिनेत्री काजोल का भी जिक्र किया। अनुपम खेर ने बताया कि कैसे काजोल ने सिर्फ एक फोन कॉल पर उनकी फिल्म को सपोर्ट करने के लिए हामी भर दी। अनुपम खेर ने कहा कि काजोल को लेकर क्‍या-क्‍या कहा?

    By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Tue, 29 Apr 2025 06:37 PM (IST)
    Hero Image
    काजोल ने अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को किया सपोर्ट।

    एंटरटेनमेंट डेस्‍क, नई दिल्‍ली। फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती-यारी में लोग एक-दूसरे के लिए फिल्में कर देते हैं या फिल्म में मेहमान भूमिका बिना पैसे लिए कर देते हैं। वहीं कुछ दोस्त ऐसे भी हैं, जो एक फोन पर उन्हें सपोर्ट करने आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ अभिनेत्री काजोल ने अभिनेता अनुपम खेर के लिए किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को मुंबई में अनुपम खेर निर्देशित 'तन्वी द ग्रेट' फिल्म के ट्रेलर लांच पर अनुपम ने बताया उन्हें काजोल को केवल एक बार फोन करना पड़ा और उन्होंने फिल्म को सपोर्ट करने के लिए हां कह दिया।

    काजोल को क्यों बुलाया?

    जब एंकर ने पूछा कि आपने काजोल को ही क्यों बुलाया ? इस पर काजोल ने कहा, क्योंकि सबसे अच्छी दिखती हूं। इस पर अनुपम ने कहा कि हां वह अच्छी दिखती हैं, लेकिन वह आज के दौर के अनुसार प्रासंगिक इंसान भी हैं परफॉर्मर भी।

    यह भी पढ़ें- Irrfan Khan को याद कर इमोशनल हुए Shoojit Sircar, बेटे बाबिल खान के लिए कही खास बात

    क्‍या तन्‍वी का रोल काजोल करतीं?

    अनुपम खेर ने आगे बताया, ''मुझे पता था कि वह हां करेंगी। अगर कुछ साल पहले मैं 'तन्वी द ग्रेट' फिल्म बनाता, तो काजोल को तन्वी के रोल में लेता। इस फिल्म से अनुपम नवोदित अभिनेत्री शुभांगी दत्त को मौका दिया है। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा।'' 

    यह भी पढ़ें- 'नाम आशीर्वाद और बना श्राप'... बॉलीवुड का 'भूत बंगला' जिसने तबाह किया इन 3 सुपरस्टार्स का करियर