Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Irrfan Khan को याद कर इमोशनल हुए Shoojit Sircar, बेटे बाबिल खान के लिए कही खास बात

    फिल्म इंडस्ट्री को अपनी गहरी अदायगी से समृद्ध करने वाले दिवंगत अभिनेता इरफान खान आज भी फैंस के दिलों में ज़िंदा हैं। उनकी पुण्यतिथि पर निर्देशक शूजित सरकार ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने इरफान संग बिताए खास लम्हों को याद किया। इस इमोशनल ट्रिब्यूट में उन्होंने अभिनेता की यादों मुस्कान और उनके परिवार के प्रति अपनापन भी जाहिर किया। पढ़ें पूरी कहानी।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 29 Apr 2025 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    Shoojit Sircar ने इरफान खान को किया याद (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Irrfan Khan Death Anniversary: हिंदी सिनेमा के सबसे संवेदनशील और प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक इरफान खान की आज पांचवीं पुण्यतिथि है। एक ऐसा अभिनेता जिसने हर किरदार को आत्मा की गहराई से निभाया और अपनी सादगी, गहराई और सहज अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी। इस खास मौके पर जहां फैंस उन्हें याद कर रहे हैं, वहीं निर्देशक शूजित सरकार ने एक भावुक संदेश शेयर कर एक बार फिर उनके प्रति अपनी भावनाओं को जाहिर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जहां भी हो, चमक ही रहे होगे' –Shoojit Sircar

    सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शूजित सरकार ने लिखा, “प्रिय इरफान, जहां भी हो, यकीन है कि वहां भी रोशनी बिखेर रहे होगे। शायद वहां भी लोगों के बीच अपनी वही जादूभरी मुस्कान और गहरी बातों से सबका दिल जीत लिया होगा, जैसे तुमने यहां किया। मुझे आज भी हमारी झाल मुरी वाली बातें, बेफिक्र हंसी और वो लंबी बातचीत याद आती हैं, जो जीवन और मृत्यु के दर्शन पर होती थीं। वो बातें आज भी मेरे भीतर गूंजती हैं।”

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'मेरे बेटे को छोड़ दो,' डिप्रेशन में इरफान खान के लाडले Babil Khan, मां सुतापा का छलका दर्द

    इरफान के बेटे बाबिल को माना गार्जियन

    शूजित ने अपने पोस्ट में इरफान के बेटे बाबिल खान को लेकर भी एक खास बात साझा की। उन्होंने लिखा, “बाबिल और अयान बिल्कुल ठीक हैं। बाबिल के साथ मैं अक्सर फुटबॉल खेलता हूं और अब मैं उसके लिए एक गार्जियन जैसा बन गया हूं। मैं तुम्हें विश्वास दिलाता हूं कि तुम्हारे बच्चों और सुतापा का ख्याल रखा जा रहा है।

    Photo Credit- Instagram

    बाबिल अब एक बेहतरीन कलाकार के रूप में उभर रहा है – तुम्हारे जैसे ही सच्चा और संवेदनशील। हमने रॉनी के साथ मिलकर उसके लिए एक खास प्रोजेक्ट भी पूरा किया है।”

    जिंदगी भर की यादें, जो कभी नहीं जाएंगी

    शूजित लिखते हैं, “तुम्हारे द्वारा सुझाई गई किताबें अब भी मेरी अलमारियों में हैं, और जब-जब उन्हें पढ़ता हूं, तुम्हारी बातें, तुम्हारी गहराई और वो मुस्कुराती आंखें सामने आ जाती हैं। बिना तुम्हारे हर दिन अधूरा सा लगता है। तुम्हारी याद एक खालीपन छोड़ गई है जिसे कोई भर नहीं सकता।”

    खास अंदाज में किया अलविदा

    पोस्ट के आखिर में शूजित ने लिखा, “मुझे यकीन है तुम वहां से हमें देख रहे होगे। बहुत कुछ कहना है, लेकिन अभी के लिए इतना ही। ढेर सारा प्यार… तुम्हारा शूजित दा।” इरफान खान और शूजित सरकार की दोस्ती सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं थी, बल्कि वह जीवन के हर पहलू में एक-दूसरे के साथी थे।

    आज जब इरफान हमारे बीच नहीं हैं, उनकी यादें और उनके साथ बिताए पल ही उन्हें अमर बनाए हुए हैं। इरफान खान ने शूजित सरकार के साथ साल 2015 में आई फिल्म ‘पीकू’ में काम किया था। फिल्म में इरफान के साथ अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।

    ये भी पढ़ें- फिर सिनेमाघरों में लौटेगी Piku की यादें, री-रिलीज के मौके पर इरफान खान की यादों में डूबीं Deepika Padukone