फिर सिनेमाघरों में लौटेगी Piku की यादें, री-रिलीज के मौके पर इरफान खान की यादों में डूबीं Deepika Padukone
हर महीने कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं लेकिन कुछ ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बना पाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म पीकू एक बार फिर थिएटर्स में री-रिलीज हो रही है। Deepika Padukone ने सोशल मीडिया पर इस खबर को साझा करते हुए फिल्म से जुड़ी यादें ताजा कीं और दिवंगत अभिनेता इरफान खान को भावुक अंदाज में याद किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफान खान की दिल छू लेने वाली फिल्म पीकू एक बार फिर सिनेमाघरों में लौट रही है। इस फिल्म की रिलीज को 10 साल पूरे होने जा रहे हैं, और इस खास मौके पर इसे 9 मई 2025 को बड़े पर्दे पर फिर से रिलीज किया जाएगा। फैंस को एक बार फिर इस इमोशनल और हल्के-फुल्के सफर को सिनेमाघरों में देखने का मौका मिलेगा।
दीपिका ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की री-रिलीज की घोषणा की। इस वीडियो में वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रही हैं और फिल्म की यादों को साझा कर रही हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा, "एक ऐसी फिल्म जो हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहेगी – PIKU, 9 मई 2025 को अपनी 10वीं वर्षगांठ पर फिर से सिनेमाघरों में आ रही है!"
Photo Credit- Instagram
पोस्ट में दीपिका ने एक खास बात और कही जिसने फैंस को भावुक कर दिया। उन्होंने लिखा, "इरफान, हम तुम्हें बहुत याद करते हैं... और हमेशा करते रहेंगे।" उनके इस मैसेज ने सोशल मीडिया पर फैन्स की भावनाओं को झकझोर दिया और लोग कमेंट्स में इरफान को श्रद्धांजलि देते दिखे।
ये भी पढ़ें- Deepika Padukone के बाद चमकी इस एक्टर की किस्मत, Shah rukh की King में हुई एंट्री?
फैंस में री-रिलीज को लेकर उत्साह
दीपिका की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार उमड़ पड़ा है। कई लोगों ने लिखा कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है और वो इसे फिर से थिएटर में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीकू न सिर्फ एक फिल्म थी, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा थी जो हर परिवार से जुड़ती है।
क्या है फिल्म की कहानी?
पीकू एक युवा लड़की और उसके बूढ़े पिता के रिश्ते की खूबसूरत कहानी है। दीपिका ने इसमें आत्मनिर्भर और जिम्मेदार बेटी का किरदार निभाया है, जबकि अमिताभ बच्चन ने उनके सनकी लेकिन प्यारे पिता का। इरफान खान फिल्म में कैब ड्राइवर राणा के रोल में नजर आए, जो इन दोनों के साथ एक अनोखे सफर पर निकलता है।
इरफान के लिए खास थी ये फिल्म
शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों ने खूब सराहा। शुभ्रा गुप्ता की किताब "इरफान: ए लाइफ इन मूवीज" में बताया गया है कि इरफान को उम्मीद थी कि दीपिका के साथ होने से फिल्म एक लव स्टोरी जैसी लगेगी। यह फिल्म उनके लिए खास इसलिए भी थी क्योंकि एक बड़ी एक्ट्रेस उनके साथ काम करने के लिए तैयार हुई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।