Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं बनूंगा..' Ranbir Kapoor ने जाहिर की थी Deepika Padukone के पिता बनने की इच्छा, एक्ट्रेस बोलीं - 'तुलना नहीं'

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 08:55 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने रणबीर कपूर और रणवीर सिंह दोनों के साथ कई फिल्मों में काम किया है। अब एनडीटीवी के साथ उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री से रणवीर सिंह और रणबीर कपूर में से बेहतर अभिनेता चुनने के लिए कहा गया। दीपिका इस सवाल को टाल देती हैं और कहती हैं उनकी कोई तुलना नहीं है।

    Hero Image
    रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की डेटिंग की खबरें बी टाउन में आम बात हो गई है। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया। अब दोनों अलग-अलग साथियों के साथ शादी करके खुशी-खुशी अपनी मैरिड लाइफ बिता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

    हालांकि लोग अभी भी पर्दे पर इनका केमिस्ट्री देखना पसंद करते हैं। अब दोनों एक्टर्स का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर कह रहे हैं कि वह दीपिका पादुकोण के पिता बनना चाहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता ने यह मजाक तब किया जब दीपिका से उनके और रणवीर सिंह के बीच बेहतर अभिनेता को चुनने के लिए कहा गया। रणबीर के मजाक ने दर्शकों को हंसाकर लोटपोट कर दिया।

    यह भी पढ़ें:  Palak Tiwari से पहले Ibrahim Ali Khan इस हसीना पर थे लट्टू, सैफ के लाडले की जुबान पर आई दिल की बात

    दीपिका से पूछा गया कठिन सवाल

    दरअसल इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा के प्रचार के दौरान दीपिका से यह सवाल पूछा गया था। दीपिका से रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के बीच बेहतर अभिनेता को चुनने के लिए कहा गया था। दीपिका ने कहा, "यह ऐसा है जैसे कि आप अपनी मां को पसंद करते हैं या अपने पिता को?" जब दर्शकों में से किसी ने मज़ाक में पूछा कि मां कौन होगी,तो रणबीर ने कहा, "मैं पिता बनना चाहता हूं।"

    Deepika overthinks as if profound, only to speak blandly everytime !!

    byu/Sans010394 inBollyBlindsNGossip

    हमें तुलना नहीं करना चाहिए - दीपिका

    दीपिका ने आगे कहती हैं, "मुझे ऐसा लगता है कि हम हर समय लगातार तुलना करते रहते हैं। चाहे वह फिल्में हों, अभिनेता हों, यह को-स्टार हों। हमें हर समय तुलना करते रहने की जरूरत नहीं है। उनका व्यक्तित्व और रणवीर का व्यक्तित्व और वे जिस तरह का अलग-अलग काम करते हैं। हमें उनकी तारीफ करनी चाहिए और उन्हें वैसे ही स्वीकार करना चाहिए जैसे वे हैं।"

    रणबीर कपूर से हो गया था ब्रेकअप

    बता दें कि फैंस को दीपिका और रणबीर सिंह की केमिस्ट्री बेहद पसंद थी जिसकी वजह से ब्रेकअप के बाद भी एक्टर्स ने ये जवानी है दीवानी और तमाशा जैसी फिल्मों में काम किया। दीपिका उस समय अपने बाजीराव मस्तानी को-स्टार रणवीर सिंह के साथ रिलेशन में थीं और बाद में दोनों ने शादी भी कर ली। वहीं रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से शादी की।

    यह भी पढ़ें: Stree 2 के डायरेक्टर ने चुनी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस, Alia Bhatt या Deepika Padukone?