Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palak Tiwari से पहले Ibrahim Ali Khan इस हसीना पर थे लट्टू, सैफ के लाडले की जुबान पर आई दिल की बात

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 02:16 PM (IST)

    सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया है। हालांकि उससे पहले ही अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ चुके थे। उनका नाम काफी समय से श्वेता तिवारी की लाडली पलक तिवारी के साथ जुड़ रहा था। हालांकि अब इसे लेकर उन्होंने सफाई दी है और बताया है कि कौन है उनका असली क्रश।

    Hero Image
    पलक तिवारी से ज्यादा इस हसीना के प्यार में थे इब्राहिम अली खान/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमृता सिंह और सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान ने बीते महीने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 'नादानियां' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसमें उनके अपोजिट खुशी कपूर ने काम किया था। इस फिल्म को समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक की आलोचनाएं झेलनी पड़ी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे सैफ अली खान के लाडले इंडस्ट्री में कदम रखने से बहुत समय पहले ही पैपराजी के साथ लुक्का-छुप्पी का गेम खेलते हुए दिखाई दिए हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी और पलक तिवारी की कोई न कोई ऐसी तस्वीर सामने आ जाती थी, जिससे उनके डेटिंग की खबरों को हवा मिलती थी। अब पहली बार 'नादानियां' एक्ट्रेस ने पलक तिवारी के साथ अपने रिलेशनशिप पर तो चुप्पी तोड़ी ही, लेकिन इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि वह कौन सी एक्ट्रेस हैं, जिन पर उनका दिल बहुत पहले ही आ चुका है।  

    क्या सच में पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं इब्राहिम अली खान? 

    कई बार एक-दूसरे के साथ स्पॉट होने के बाद भी पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान ने अपनी लव लाइफ को लेकर चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन कहते हैं न दिल की बात एक दिन जुबान पर आ ही जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ इब्राहिम के साथ भी। उन्होंने आखिरकार उन्होंने पलक तिवारी को डेट करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है। 

    यह भी पढ़ें: 'Nadaaniyan फिल्म अच्छी नहीं थी', Sharmila Tagore को पसंद नहीं आई पोते Ibrahim Ali Khan की डेब्यू फिल्म

    हाल ही में फिल्मफेयर मैगजीन से बातचीत के दौरान जब अभिनेता से उनके और 'द भूतनी' एक्ट्रेस के रिलेशनशिप स्टेट्स पर पूछा गया, तो डिप्लोमेट जवाब देते हुए इब्राहिम ने कहा, "वह मेरी बहुत ही अच्छी दोस्त है। वह बहुत स्वीट है, बस यही कहूंगा"। इब्राहिम अली खान ने ये भी बताया कि कौन सी वह एक्ट्रेस हैं, जिन्हें आठ साल की उम्र में अपना दिल दे बैठे थे। 

    ibrahim ali khan-palak tiwari

    Photo Credit- Instagram 

    इस हसीना के प्यार में दीवाने थे इब्राहिम अली खान  

    इब्राहिम अली खान ने खास बातचीत में बताया कि उनका पहला क्रश कौन है। अभिनेता ने कहा,

    "मैं सात या आठ साल का था। मेरे पापा इम्तियाज अली के साथ फिल्म 'लव आजकल' की शूटिंग यूके में कर रहे थे और मैंने वहां पर दीपिका पादुकोण को देखा और मेरे मुंह से निकला वाऊ। उस समय ही मुझे मेरा पहला क्रश हुआ था। जब मैं छोटा था तो मैं दीपिका पादुकोण से बहुत ज्यादा ऑबसेस्ड था"। 

    Photo Credit- Instagram 

    अभिनेता ने उस समय को याद करते हुए आगे कहा, "मैं ऐसा हो गया था कि मुझे दीपिका को देखना है। उस समय मुझे ये पता लगा कि मेरे पापा बड़े एक्टर हैं और दीपिका पादुकोण उनके साथ फिल्म कर रही हैं"। इब्राहिम अली खान के आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो वह फिल्म 'सरजमीं' में नजर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें: Ibrahim Ali Khan से हुई तुलना पर बोले Zahan Kapoor, कहा- 'मैं उनसे जलता नहीं हूं'