'Nadaaniyan फिल्म अच्छी नहीं थी', Sharmila Tagore को पसंद नहीं आई पोते Ibrahim Ali Khan की डेब्यू फिल्म
Saif Ali Khan के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में Nadaaniyan से डेब्यू कर चुके हैं। रिलीज के बाद दर्शकों की तरफ से मूवी को खास रिस्पांस नहीं मिला था। कई लोगों ने इब्राहिम और खुशी कपूर को एक्टिंग के लिए ट्रोल भी किया था। अब एक्टर की दादी और हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री ने शर्मिला टैगोर ने भी फिल्म को खराब बताया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। करीब 14 साल बाद उन्होंने बंगाली सिनेमा में वापसी की है और उनकी नई फिल्म 'पुरातन' 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और समीक्षक भी उनकी अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान शर्मिला टैगोर ने अपनी फिल्म के साथ-साथ अपने पोते-पोती यानी सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के करियर पर भी खुलकर बात की।
इब्राहिम की फिल्म पर शर्मिला टैगोर की राय
सैफ अली खान के काम को देखते हुए फैंस को इब्राहिम अली खान से काफी उम्मीद थी। ऐसे में दर्शकों की उम्मीद पर खरे उतरने में अभिनेता असफल हो गए थे। शर्मिला टैगोर से जब इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बिना लाग-लपेट के अपनी राय रखी।
Photo Credit- Instagram
शर्मिला ने कहा, "इब्राहिम बहुत स्मार्ट लग रहे हैं और उन्होंने अपने रोल को बखूबी निभाया है। उन्होंने पूरी मेहनत की है। लेकिन सच कहूं तो फिल्म उतनी अच्छी नहीं थी। ये बातें शायद पब्लिकली नहीं कहनी चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि आखिरकार फिल्म ही दमदार होनी चाहिए।"
ये भी पढ़ें- भतीजे Ibrahim को 'नादानियां' के लिए मिली ट्रोलिंग पर Soha Ali Khan ने किया रिएक्ट, कहा- 'क्राफ्ट पर काम करो'
सारा अली खान के करियर पर दिया अपडेट
वहीं अपनी पोती सारा अली खान की मेहनत और क्षमता को लेकर शर्मिला टैगोर ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "सारा एक अच्छी कलाकार है। वह बहुत मेहनती है और काफी कुछ कर सकती है। उसमें काबिलियत है और वह लगातार खुद को साबित कर रही है।"
एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने ‘पुरातन’ को लेकर कहा कि यह उनकी आखिरी बंगाली फिल्म हो सकती है। उन्होंने बताया, "मुझे कोलकाता और बंगाली सिनेमा से बेहद प्यार है, लेकिन अब मैं पहले जैसी फिट नहीं हूं। लंबे शूटिंग शेड्यूल मेरे लिए अब मुश्किल हैं। इसलिए हो सकता है कि यह मेरी आखिरी बंगाली फिल्म हो।"
नादानियां के बाद ट्रोल हुए थे इब्राहिम और खुशी
नादानियां को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म में दो लवर्स की कहानी दिखाई गई थी। दर्शकों फिल्म में इब्राहिम और खुशी पसंद नहीं आई थी। कई लोगों ने दोनों के एक्टिंग सीखने तक की हिदायत दे दी थी। कई सेलेब्स ने फिल्म की कमियों पर बात की थी।
Photo Credit- Instagram
फिल्म में जुगल हंसराज, महिमा चौधरी, दी मिर्जा और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। हालांकि करण जौहार समेत कई लोगों ने इब्राहिम और खुशी को डीफेंड भी किया था।
ये भी पढ़ें- Ibrahim Ali Khan से हुई तुलना पर बोले Zahan Kapoor, कहा- 'मैं उनसे जलता नहीं हूं'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।