Ibrahim Ali Khan से हुई तुलना पर बोले Zahan Kapoor, कहा- 'मैं उनसे जलता नहीं हूं'
जहान कपूर (Zahan Kapoor) ने पिछले दिनों ब्लैक वारंट सीरीज में अपने अभिनय से हर किसी को हैरान कर दिया था। शो में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। नेपो किड्स होने के बाद दर्शक उनकी एक्टिंग से काफी इंप्रेस हुए थे। अब अभिनेता ने इब्राहीम अली खान के डेब्यू और उनसे हुई तुलना पर रिएक्ट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब कई नए कलाकारों की एंट्री हो चुकी है। पिछले कई सालों से बॉलीवुड पर ये आरोप लगता रहा है कि बड़े कलाकार और डायरेक्टर्स नेपो किड्स को ही मौका देते हैं। नेपोटिज्म की ये बहस कई साल पुरानी है। हालांकि जब नेटफ्लिक्स की सीरीज ब्लैक वारंट ओटीटी पर स्ट्रीम हुई तो हर कोई हैरान रह गया।
कुछ नया करने की तैयारी में जहान कपूर
जहान कपूर ने शो में अपने किरदार से दर्शकों पर ऐसा जादू चलाया कि हर कोई उनका दीवाना हो गया। इस सब के बीच अब अभिनेता के दिमाग में क्या है और इस बार पर्दे पर एक्टर क्या नया लेकर आने वाले हैं? इन सभी बातों पर उन्होंने हाल ही में खुलकर बात की थी। Mid Day की खबर के मुताबिक एक्टर ने बताया कि उन्हें एक फीचर फिल्म करनी है क्योंकि वो दो वेब सीरीज कर चुके हैं, तो शायद इस बार वो कुछ बदलाव करें। साथ ही अभिनेता ने नादानियां फेम इब्राहीम अली खान और उनसे हुई तुलना पर रिएक्ट करते हुए इसे गलत बताया है।
ये भी पढ़ें- बाल-बाल बचीं Sonu Sood की पत्नी सोनाली, हाइवे पर ट्रक से हुआ कार का भयंकर एक्सीडेंट
इब्राहीम अली खान को क्या है एक्टर की राय
सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम अली खान ने खुशी कपूर के साथ फिल्म नादानियां से अपना डेब्यू किया था। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। मूवी के बाद एक्टर को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इंटरनेट पर दोनों स्टार किड्स के बीच तुलना की जाने लगी थी जिसमें लोग जहान की तारीफ कर रहे थे। अब इस पर बात करते हुए एक्टर ने बताया कि वो और इब्राहीम अलग तरह के बैकग्राउंड से आते हैं। एक्टर कहते हैं कि जो कुछ उनके साथ हुआ वो गलत था। वो कहते हैं,
Photo Credit- Mid Day
'काश, उनके साथ इतना रूड बर्ताव नहीं किया गया होता। मैं उनसे जलता नहीं हूं। मैं चाहता हूं कि वो आगे बढ़ने से पहले अपने अंदर और आत्मविश्वास भरें। उनका यह भी मानना है कि नए लोगों को मौका देना चाहिए। जहन मानते हैं कि नए कलाकार अभी अपना करियर शुरू कर रहे हैं, ऐसे में उनसे गलती होने की संभावना रहती है। लोगों ऐसे ट्रोल नहीं करना चाहिए।'
कैसे की थी ब्लैक वारंट की तैयारी?
कुछ समय पहले अभिनेता ने अपने शो को लेकर भी बात की थी। इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ये उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट था। वो इसका हिस्सा बनकर भाग्यशाली महसूस करते हैं। जेलर सुनील गुप्ता के किरदार को निभाने को लेकर जहान ने कहा, "मैंने इसके लिए काफी रिसर्च की थी।
Photo Credit- X
मेरे लिए भी ये दिलचस्प कहानी थी। मैंने भी ऑडिशन की कॉल आने से पहले इस किताब के बारे में नहीं सुना था। मुझे ऑडिशन के लिए बताया गया था जब मैं एक सियाचन नाम के प्ले के लिए ओपनिंग कर रहा था। इसके बारे में जानना बहुत दिलचस्प था। मैंने रिसर्च की थी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।