'ये लीगल है' , Kunal Kamra कंट्रोवर्सी में Kangana Ranaut की एंट्री, बेबाक बयान से धो डाला
कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) का मामला इस वक्त गरमाया हुआ है। जब से उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कमेंट किया है तब से लगातार विवाद हो रहा है। कॉमेडियन के शो के बाद कुछ लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनकी कॉमेडी से नाराज हैं। अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रिएक्शन भी सामने आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) सुर्खियों में आ गए हैं। 23 मार्च की रात को उनके एक शो की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थी। ये वीडियो उनके एक स्टैंड-अप शो का था जहां उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को विवादित बात कह दी थी।
अब तक इस मामले पर कई पॉलिटिकल पार्टीज की तरफ से बयान जारी किए जा चुके हैं। इसी कड़ी में अब भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे का समर्थन करते हुए कुणाल कामरा के जोक्स की निंदा की है।
कुणाल कामरा को लेकर क्या बोल गईं कंगना
इस मामले पर रिएक्ट करते हुए कंगना रनौत ने उनके जोक्स करने के तरीकों को गलत बताया है। एक्ट्रेस का कहना है कि अगर आप किसी से अहसमत होते हैं तो भी इस तरह की बातें नहीं कर सकते हैं। कंगना ने उस समय को याद किया जब बीएमसी ने उनके ऑफिस को तोड़ा था। अभिनेत्री ने कहा,
Photo Credit- X
"मेरे साथ जो हुआ वह गैरकानूनी था और इनके साथ जो हुआ वह लीगल है। आप कॉमेडी के नाम पर उनकी इज्जत उछाल रहे हैं। उनकी बुराई कर रहे हैं और उनके काम को नजरअंदाज कर रहे हैं। एकनाथ शिंदे जी किसी जमाने में रिक्शा चलाते थे। आज वो अपने दम पर हैं। कॉमेडी के नाम पर ऐसा करने वालों के पास क्या है? उन्होंने खुद की जिंदगी में क्या किया है, ये लोग जो जिंदगी में कुछ कर नहीं पाए। मैं कहती हूं कि अगर वो कुछ लिख सकें तो साहित्य में क्यों नहीं लिखते? कॉमेडी के नाम पर गाली या अभद्रता करते हैं।"
ये भी पढ़ें- किस त्योहार पर विवादित बयान देकर फंसी Farah Khan? FIR की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दर्ज
विवाद के बीच पुराना वीडियो वायरल
इस बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुणाल शिवसेना नेता संजय राउत के साथ दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो साल 2020 का है, जब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले को ध्वस्त कर दिया था। कामरा, कंगना का मजाक उड़ाते और राउत के साथ पोज देते नजर आए थे।
Photo Credit- Instagram
विवाद के बाद पोस्ट में दी थी सफाई
इस विवाद के बाद 24 मार्च की रात को कॉमेडियन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जारी अपने बयान में हैबिटेट क्लब में तोड़फोड़ की निंदा की थी। लगातार मिल रही धमकियों को लेकर कामरा ने कहा कि भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का उपयोग केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
View this post on Instagram
आगे उन्होंने ये भी बताया कि जो लोग मेरा नंबर लीक करने या मुझे लगातार कॉल करने में व्यस्त हैं, मुझे यकीन है कि अब तक आपको एहसास हो गया होगा कि सभी अज्ञात कॉल मेरे वॉयसमेल पर जाते हैं। कॉमेडियन का कहना है कि वो अपनी कही हुई बातों के लिए माफी नहीं मांगेंगे।
ये भी पढ़ें- बाल-बाल बचीं Sonu Sood की पत्नी सोनाली, हाइवे पर ट्रक से हुआ कार का भयंकर एक्सीडेंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।