भतीजे Ibrahim को 'नादानियां' के लिए मिली ट्रोलिंग पर Soha Ali Khan ने किया रिएक्ट, कहा- 'क्राफ्ट पर काम करो'
हाल ही में अपने पिता सैफ अली खान मां अमृता सिंह और बुआ सोहा अली खान के नक्शेकदम पर चलकर इब्राहिम अली खान ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। मगर उनका डेब्यू आलोचनाओं से भरा रहा। इब्राहिम को अपने अभिनय के लिए ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी। अब सोहा अली खान ने भतीजे को एक खास सलाह दी है। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी-टाउन के फेमस स्टार किड्स में से एक इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने इसी साल बॉलीवुड में डेब्यू किया है। खुशी कपूर के साथ इब्राहिम की पहली फिल्म नादानियां आई जिसकी खूब आलोचना हुई। एक्टर को अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब आलोचना सहनी पड़ी।
हाल ही में, नादानियां के चलते इब्राहिम अली खान को मिली आलोचना पर उनकी बुआ सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने रिएक्शन दिया है। सोहा का कहना है कि शोबिज का हिस्सा होना आसान नहीं होता है। यहां आने से पहले नेगेटिविटी झेलने के लिए तैयार होना पड़ता है।
बुआ ने इब्राहिम को दी सलाह
नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में सोहा अली खान ने कहा, "पहली बात, मुझे लगता है कि जब आप इस वर्ल्ड में आओ तो आपको अपनी चमड़ी मोटी कर लेनी चाहिए। आपको लोगों की राय को पचाएं या फिर कमेंट न पढ़ें। मगर मुझे लगता है कि कभी-कभी कमेंट पढ़ना जरूरी होता है क्योंकि आप सिर्फ शून्य में काम नहीं कर सकते। आपको कुछ आलोचनाओं को स्वीकार करना होगा और आपको अपने क्राफ्ट पर काम करना होगा और आगे बढ़ना होगा।"
यह भी पढ़ें- 'हमेशा आपका फॉल्ट नहीं होता...'Saif Ali Khan हमले पर बोले Kunal Kemmu, पहले सोहा के घर पर भी हो चुकी है चोरी
Soha Ali Khan with Family - Instagram
ओटीटी पर रिलीज हुई है फिल्म
शौना गौतम के निर्देशन में बनी फिल्म नादानियां एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें इब्राहिम अली खान के साथ लीड रोल में श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर हैं। फिल्म में जुगल हंसराज, महिमा चौधरी, दी मिर्जा और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। फिल्म में खुशी और इब्राहिम को अपनी परफॉर्मेंस के लिए बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद है।
Photo Credit - Instagram
सोहा अली खान का वर्क फ्रंट
सोहा अली खान ने लंबे समय बाद एक्टिंग में वापसी कर ली है। वह विशाल फुरिया निर्देशित छोरी के सीक्वल छोरी 2 में भूतनी के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही सोहा की तारीफ हो रही है। लोग उनके अभिनय की सराहना कर रहे हैं। फिल्म में नुसरत भरूचा भी अहम भूमिका में हैं। यह हॉरर थ्रिलर मूवी अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।