Chhorii 2 Trailer: हर सीन कर देगा रोंगटे खड़े, 'दुष्ट दासी' बनी Soha Ali Khan नुसरत भरुचा पर पड़ीं भारी
छोरी की सफलता के बाद नुसरत भरुचा हॉरर फिल्म के सीक्वल के साथ वापस आ गई हैं। निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसमें लैंगिक असमानता और एक मां की अपनी बेटी के प्रति समर्पण की कहानी दिखाई गई है। सोहा अली खान का नया अवतार आपके रोंगटे खड़े कर देगा। फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज भी कई जगह बेटियों के जन्म को खुशी-खुशी स्वीकार नहीं किया जाता है। यह समाज की एक कड़वी सच्चाई है। इतिहास में ऐसी कई कहानियां दफन हैं, जहां बेटियों को पैदा होते ही मौत के घाट उतार दिया जाता था। फिल्मों और सीरियल्स में इन कहानियों को दिखाने की कोशिश की गई है।
लोगों को डराएगी छोरी 2 ?
नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म 'छोरी 2' चार साल बाद फिर एक ऐसी ही कहानी लेकर आ रही है। साल 2021 में रिलीज हुई छोरी ने दर्शकों को खूब डराया था। इस फिल्म का हुक प्वाइंट यही है पहले पार्ट की तरह ही इसकी कहानी भी सामाजिक मुद्दों और लोक कथाओं पर आधारित है। गुरवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही डरावना है और ये आखिरी तक आपको बांधे रखेगा। ट्रेलर में सोहा अली खान की एंट्री भी बेहद दमदार है।
यह भी पढ़ें: Chhorii 2 OTT Release Date: भूल से भी अकेले न देखें 'छोरी 2' का दिल दहलाने वाला टीजर, रिलीज डेट का हुआ एलान
क्या होगी फिल्म की कहानी?
विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नुसरत भरुचा और सोहा अली खान अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी लिंग भेद पर आधारित है। टीजर का एक-एक सीन इतना खतरनाक है कि आपको इसे देखने के लिए अपना दिल मजबूत करना पड़ेगा।
नुसरत के किरदार की हो रही तारीफ
इसमें इमोशन के साथ-साथ हॉरर भी है। भूत के रूप नजर आईं सोहा अली खान काफी ज्यादा डरावनी लग रही हैं। ट्रेलर के ओपनिंग सीन में एक महिला छोटी बच्ची को कहानी सुनाती है। वो कहती है, 'एक बहुत बड़ा राज्य था। उसका एक राजा था। एक दिन उसके घर एक लड़की का जन्म हुआ। राजा को गुस्सा आ गया।' लड़की पूछती है, 'गुस्सा क्यों?' 'क्योंकि राजा को लड़का चाहिए था, लड़की बिल्कुल नहीं।' लड़की हैरानी से पूछती है, 'फिर क्या हुआ?' आगे की कहानी बताती है कि राजा अपनी नौकरानी को बुलाता है।
इसके बाद सोहा अली खान घूंघट ओढ़े नजर आती हैं। बेटी पर मंडरा रहे खतरे को देखकर नुसरत के चेहरे पर चिंता और घबराहट की लकीरें हैं, वो लगातार उसे बचाने की कोशिश कर रही है। वह कहती है, ‘मेरी बेटी अभी बहुत छोटी है।’ लड़की को मार डालने और आग लगाने का आदेश दिया जाता है।
कब आएगी छोरी 2?
बता दें कि यह फिल्म हॉरर फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है जो साल 2021 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। करीब चार साल बाद अब इसका सीक्वल 'छोरी 2' आया है। ये 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।