Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhorii 2 OTT Release Date: भूल से भी अकेले न देखें 'छोरी 2' का दिल दहलाने वाला टीजर, रिलीज डेट का हुआ एलान

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 01:08 PM (IST)

    Chhorii 2 OTT Release Date 2021 की बेस्ट हॉरर मूवीज में शुमार छोरी का सीक्वल चार साल बाद रिलीज होने के लिए तैयार है। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी फिल्म में नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में हैं। आज उनकी फिल्म का टीजर जारी किया गया है जो दिल दहला देने वाला है। फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

    Hero Image
    छोरी 2 का ऑफिशियल टीजर रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhorii 2 Teaser: सबसे डरावनी फिल्मों की लिस्ट में शुमार छोरी चार साल बाद खौफनाक मंजर के साथ एक बार फिर से लौट रही है। 2021 में रिलीज हुई छोरी ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। सामाजिक मुद्दों और लोक कथाओं पर आधारित फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स ने खूब सराहा था। अब लंबे इंतजार के बाद छोरी का सीक्वल भी रिलीज होने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मराठी फिल्म लपाछापी की हिंदी रीमेक छोरी का सीक्वल छोरी 2 (Chhorii 2) का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया गया है। 25 मार्च को प्राइम वीडियो ने एक मिनट 28 सेकंड का एक टीजर रिलीज किया है जिसे देखने से पहले आपको अपने दिल को मजबूत करना होगा।

    छोरी 2 का टीजर हुआ रिलीज

    टीजर की शुरुआत एक बच्ची से होती है जो खेत में अपनी मां को ढूंढती है और तभी उसे कोई ताकत कुएं में ले जाती है। नुसरत भरूचा अपनी बच्ची ईशानी को ढूंढते-ढूंढते एक ऐसी जगह आ जाती है जहां सिर्फ खतरा और रहस्य छुपा है। टीजर में रहस्यमयी ताकतों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक मां के संघर्ष की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है। टीजर का एक-एक सीन दिल दहलाने वाला है। भूतनी बनीं सोहा अली खान वाकई लोगों के दिल में डर भरने के लिए काफी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    थिएटर्स में रिलीज करने की उठी मांग

    इस डरावने टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "एक बार फिर... वो खेत, वो खतरा और वो खौफ।" विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी फिल्म का ये टीजर देख लोग हैरान रह गए हैं। एक यूजर ने कहा, "डर का माहौल बना दिया।" एक ने कहा, "वॉव, यह बहुत डरावना है।" एक ने कहा, "मजा आएगा।" कुछ लोगों ने कहा कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहिए था।

    यह भी पढ़ें- 'हीरोइन के बाप को कोई प्रॉब्लम...' Salman Khan के 31 साल एज गैप वाले बयान पर भड़कीं Sona Mohapatra

    Photo Credit- Instagram

    कब ओटीटी पर रिलीज होगी छोरी 2?

    छोरी की तरह छोरी 2 भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। यह 11 अप्रैल से ओटीटी पर देखा जा सकता है। फिल्म में नुसरत भरूचा और सोहा अली खान के साथ लीड रोल में सौरभ गोयल, पल्लवी पाटिल जैसे कलाकार भी होंगे। इसका निर्माण टी-सीरीज ने किया है। 

    यह भी पढ़ें- Nushrratt Bharuccha के हाथ से कैसे फिसली 8 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली ये फिल्म, वजह जान घूम जाएगा दिमाग